America Illegal Immigration : अप्रवासियों को मुद्दा बनाने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के 72 घंटे बाद ही कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी बीच 2 सैन्य जहाज ने 160 अवैध अप्रवासियों को लेकर अमेरिका से ग्वाटेमाला के लिए उड़ान भरी है.
America Illegal Immigration : राष्ट्रपति पदभार संभालते हुए डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक्शन मोड में आ गए हैं और अपने चुनावी कैंपेन में लगातार अवैध अप्रवासियों (Illegal Immigrants) को मुद्दा बनाने वाले ट्रंप ने इस पर तेजी से काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उन्होंने अमेरिका में अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्रंप के शपथ ग्रहण के दिन जारी हुए कार्यकारी आदेश के 72 घंटे बाद ही कार्रवाई शुरू हो गई है और अमेरिकी सैन्य सी-17 विमानों ने शुक्रवार को अप्रवासियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है. वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि 2 अमेरिकी सैन्य प्लेन ने 80-80 अप्रवासियों को लेकर अमेरिका से ग्वाटेमाला के लिए उड़ान भरी है.
अमेरिका से सैकड़ों लोगों का हुआ निर्वासन
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट (Carolyn Levitt) ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने सैन्य विमानों के माध्यम से अप्रवासियों को अमेरिका से भेजना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि यह अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा इलीगल इमिग्रेशन है. लेविट ने आगे कहा कि प्रवासियों के निर्वासन के दौरान एक संदिग्ध आतंकी, ट्रेन डी आरगुआ गिरोह 4 सदस्यों और नाबालिगों के खिलाफ यौन शौषण करने वाले समेत 538 लोगों का निर्वासन किया जा चुका है. उन्होंने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप पूरी दुनिया को साफ संदेश देना चाहते है कि अगर किसी ने अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश की तो उसको गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा और तत्काल उसका निर्वासन कर दिया जाएगा.
हिंसक और अपराधियों पर ट्रंप का एक्शन
रिपब्लिकन पार्टी के नेतृत्व वाले सदन ने बुधवार को चोरी और अपराध में संलिप्त अवैध अप्रवासियों को हिरासत में लेने की आवश्यकता वाले विधेयक को अंतिम मंजूरी दे दी है. यह अवैध अप्रवासियों पर नकेल कसने के लिए ट्रंप प्रशासन की तरफ से पारित किया गया पहला कानून है. गौरतलब हो कि डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनाव प्रचार के दौरान जनता के बीच में जाकर सत्ता में आने के बाद अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकालने का काम करेंगे. राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप के कई कार्यकारी आदेशों में से एक यह भी था कि अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को तुरंत निकाला जाए.
यह भी पढ़ें- ट्रंप को झटका, जन्मसिद्ध नागरिकता खत्म करने वाले फैसले पर रोक; कोर्ट ने भी जताई हैरानी