सूट सिलवाने से पहले देख लें ये स्लीव डिजाइन, एक नंबर लगेंगी और सहेलियां भी मांगेंगी दर्जी का पता
सिंपल सूट हो या फिर ब्लाउज स्टाइलिश स्लीव के साथ उन्हें ट्रेंडी
बनाया जा सकता है. ये पाकिस्तानी सूट जब आप पहनेंगी तो किसी अप्सरा
से कम नहीं लगेंगी.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का बेबी पिंक कलर का सूट पफ स्लीव के साथ बहुत ही अच्छा लग रहा है.
पफ स्लीव
अपने सूट को क्लासी लुक देने के लिए आप भी एंब्रॉयडेड स्लीव बनवा सकती हैं. ऐसे सूट आपको एलिगेंट लुक देते हैं.
एंब्रॉयडेड स्लीव
सूट के दुपट्टे या स्लीव्स पर लेस वर्क काफी खिलता है. इस तरह की स्लीव्स आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगी.
लेस वर्क
अनारकली सूट काफी वक्त से ट्रेंड में हैं. आप भी इनका शौक रखती हैं तो माहिरा खान की तरह चूड़ीदार स्लीव बनवाएं.
चूड़ीदार स्लीव
लूज कट क्लीव ने उनके सूट को और क्लासी लुक देने का काम किया. आप भी इकरा की तरह सूट डिजाइन करवा सकती हैं.
लूज कट क्लीव