Sky Force: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ से अच्छी कमाई करेगी.
24 January, 2025
Sky Force: नए साल में अब तक ‘फतेह’, ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ जैसी बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम भी जुड़ चुका है. उनकी नई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. उम्मीद है कि इस फिल्म से अक्की भईया बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी करेंगे. यानी अक्षय कुमार ‘स्काई फोर्स’ के जरिए अजय देवगन, सोनू सूद और कंगना रनौत की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मात दे सकते हैं.
एडवांस बुकिंग में मारी बाजी
‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया, निम्रता कौर और सारा अली खान भी अहम रोल में हैं. संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी रही. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन ‘स्काई फोर्स’ की ब्लॉक सीट्स में 63591 टिकट बिकीं. ये एडवांस बुकिंग का आंकड़ा है. यानी एडवांस बुकिंग से ही अक्षय कुमार की ये फिल्म पहले दिन 1.51 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लेगी.
यह भी पढ़ेंः Netflix पर ट्रेंड करने वाली ये 5 वेब सीरीज, भारत में देखी जा रही हैं सबसे ज्यादा; पहली फुरसत में देख डालें आप भी
इन फिल्मों को देगी मात
सोनू सूद की फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 12.85 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई. दूसरी तरफ कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘आजाद’ को भी दर्शकों ने प्यार नहीं दिया. जहां कंगना रनौत की फिल्म का कलेक्शन लगभग 15 करोड़ रुपये पहुंच गया है तो वहीं, राशा थडानी की ‘आजाद’ 6 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. ऐसे में अब हर किसी की उम्मीद अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ से लगी हुई है.