Russia-Ukraine war : राष्ट्रपति का पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय मामलों को लेकर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने रूस को सलाह दी है कि वह जल्द ही यूक्रेन के साथ समझौता कर लें.
Russia-Ukraine war : व्हाइट हाउस में वापसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बाइडेन प्रशासन के कई फैसलों को बदल दिया है और अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लगा दी गई है. साथ ही अब ट्रंप प्रशासन ने अवैध लोगों को देश से बाहर निकालने की पूरी तैयारी कर ली है और इसी कड़ी में अंदरूनी के अलावा अंतरराष्ट्रीय मामलों को लेकर भी अमेरिकी राष्ट्रपति सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को यूक्रेन के साथ समझौता करना चाहिए और इसके लिए हम जल्द से जल्द मिलेंगे.
ट्रंप ने दी पुतिन को चेतावनी
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने समझौता नहीं करने पर रूसी राष्ट्रपति को यूक्रेन में बेवकूफी भरी जंग खत्म करने या उच्च टैरिफ लगाने और अन्य कड़े प्रतिबंधों का सामने करने की चेतावनी दी. गुरुवार को ओवल ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि व्लादिमीर पुतिन को समझौता करना चाहिए. साथ ही मैंने जो सुना है उसके अनुसार पुतिन मुझसे मिलना चाहेंगे और हम जरूर मिलेंगे. उन्होंने आगे कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध की तरह भले ही रूस-यूक्रेन वार न हो. लेकिन कई दृश्य ऐसे हैं जिन्हें कोई देखना नहीं चाहेगा और वहां पर प्रतिदिन भारी संख्या मैं सैनिक मारे जा रहे हैं जितना हमने बीते कई दशक में नहीं देखा है.
रूस-यूक्रेन खो चुके हैं काफी सैनिक
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस युद्ध को समाप्त करना होगा क्योंकि यह काफी हास्यापद है. ट्रंप ने एक प्रश्न में कहा कि यूक्रेन समझौता करने के लिए तैयार है और अब वह रुकना चाहता है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वोलोडिमिर जेलेंस्की इस युद्ध बहुत से सैनिक खो चुका है और रूस भी करीब 80 हजार सैनिक खो चुका है. वहीं, बुधवार सोशल मीडिया के माध्यम से रूसी राष्ट्रपति पुतिन का नाम लेकर ट्रंप को तर्क दिया कि उनके नेता के साथ अच्छे संबंध रहे हैं. लेकिन अब इस भयानक यु्द्ध को समाप्त करने का समय आ गया है.
यह भी पढ़ें- पुतिन की बढ़ गई टेंशन, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दोहरा वार; क्या खत्म नहीं होगा रूस-यूक्रेन युद्ध ?