Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को हटा लिया गया है. पंजाब पुलिस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्मी बढ़ती ही जा रही है. इस बीच AAP यानि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को हटा लिया गया है. पंजाब पुलिस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है.
पंजाब पुलिस से दिल्ली पुलिस ने की थी मांग
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने पटियाला में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि समय-समय पर हमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को धमकियों की रिपोर्ट मिलती है. हम इस तरह के मामले संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के साथ शेयर करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस और भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए गुरुवार को हमने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को हटा लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली पुलिस को अपनी चिंताएं बता दी हैं. हम उनके संपर्क में बने रहेंगे. हम अपनी सूचनाएं दिल्ली पुलिस के साथ शेयर करते रहेंगे.
गौरव यादव ने यह भी बताया कि पंजाब पुलिस ने अपने कुछ जवानों को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में मदद करने के लिए तैनात किया था. हालांकि, दिल्ली पुलिस की ओर से उठाई गई चिंताओं के बाद पंजाब पुलिस ने इन कर्तव्यों से अपने कर्मियों को वापस बुलाने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: पहले दिन 3 जनसभा, केजरीवाल पर सीधा हमला… योगी की रैली से BJP को कितना होगा फायदा?
चुनाव प्रचार को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिसकर्मियों को लेकर तनाव देखने को मिला था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भारी संख्या में सशस्त्र जवानों को देखा गया था. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा चिंताएं जताई थी.
साथ ही दिल्ली में पंजाब सरकार की कई गाड़ियां भी देखी गई थी. सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल की जान को खतरे वाली रिपोर्ट भी सुरक्षा एजेंसियों को मिली हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी मांगी थी. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय और भारतीय चुनाव आयोग ने भी चुनाव के दौरान सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता पर जोर दिया है.
बता दें कि इस मामले में संबंधित राज्य पुलिस को ओर से सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की यात्रा के दौरान उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उसी राज्य की पुलिस को संभालनी होती. ऐसे में पंजाब पुलिस ने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को वापस बुलाने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: फंस गया चुनाव! कांग्रेस के हाथ में AAP का भविष्य, किसके लिए वरदान बनेगा त्रिकोणीय मुकाबला?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram