ChatGPT Server Down: यूजर्स को ChatGPT पर लॉग इन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. यूजर्स ने Downdetector पर ChatGPT के डाउन होने की रिपोर्ट दर्ज की.
ChatGPT Server Down: OpenAI के लोकप्रिय AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. ChatGPT का सर्वर गुरुवार को डाउन हो गया. इसके चलते दुनियाभर के हजारों यूजर्स को ChatGPT पर लॉग इन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. Downdetector वेबसाइट के मुताबिक 3 हजार से अधिक यूजर्स ने ChatGPT के डाउन होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, इस मामले पर OpenAI का आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है.
कई तरह की दिक्कतें आई सामने
जानकारी के मुताबिक ChatGPT के सर्वर के डाउन होने के बाद हजारों की संख्या में यूजर्स को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जहां एक और कई यूजर्स चैटबॉट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे. वहीं, दूसरी ओर कई यूजर्स चैटबॉट पर अपनी बातचीत की हिस्ट्री को नहीं देखा पा रहे. इसके अलावा कई यूजर्स ने ChatGPT के कई अन्य सेवाओं में भी परेशानी की रिपोर्ट की है. OpenAI के GPT-4o और GPT-4o मिनी मॉडल्स भी डाउन बताए जा रहे हैं.
इंटरनेट आउटेज वॉचडॉग Downdetector के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबमिट की गई रिपोर्ट में से करीब 86 फीसदी समस्या ChatGPT से संबंधित हैं. बता दें कि इंटरनेट आउटेज वॉचडॉग 24 घंटों में सबमिट की गई रिपोर्ट के आधार पर आउटेज की समस्या को दिखाते हैं, जिसकी तुलना दिन के समय के अनुसार रिपोर्ट की सामान्य मात्रा से की जाती है. इंटरनेट आउटेज वॉचडॉग तभी किसी घटना की रिपोर्ट करते हैं, जब रिपोर्ट की संख्या दिन के उस समय की सामान्य मात्रा से काफी अधिक होती है.
यह भी पढ़ें: साइंस-फिक्शन फिल्म से कम नहीं है Samsung Galaxy S25 Series के AI फीचर्स, जानें Price और Spec
कई यूजर्स ने शेयर किए मीम
ChatGPT के सर्वर के डाउन होने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी नाराजगी जाहिर की. कुछ यूजर्स ने लिखा कि ChatGPT डाउन हो गया है और समझ नहीं आ रहा क्या करूं. वहीं, कई यूजर्स X पर ChatGPT के सर्वर के डाउन होने पर मीम शेयर करते हुए दिखे. कई जानकारों का मानना है कि किसी तकनीकी गड़बड़ी, सर्वर ओवरलोड्स या मेंटेनेंस में दिक्कत की वजह से सर्वर डाउन हो सकता है.
बता दें कि OpenAI एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है, जो अमेरिका में स्थित है. OpenAI का ChatGPT एक AI बेस्ड चैटबॉट है, जो यूजर्स को डेटा एनालिस्ट, वेब ब्राउजर, राइटिंग कोच जैसे ऐप्लिकेशन तक पहुंच प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series में मिलेगा Apple का सबसे पतला फोन, जानें Air, Pro और Max के स्पेसिफिकेशन
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram