Delhi Election 2025: BJP के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पहली रैली की. किराड़ी से BJP प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में उन्होंने हुंकार भरी.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में सिर्फ 12 दिन बचे हैं. इस बीच दिल्ली में BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पहली रैली की. किराड़ी से BJP प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में उन्होंने जमकर हुंकार भरी. अपनी पहली रैली में उन्होंने AAP यानि आम आदमी पार्टी को जमकर धोया. ऐसे में जानते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली रैली में किन मुद्दों पर निशाना साधा और BJP के लिए वह कितने कारगर साबित होंगे.
महाकुंभ को लेकर भी बोला बड़ा हमला
किराड़ी से BJP प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने AAP पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपनी पहली रैली में यमुना की सफाई, रोहिंग्या और दिल्ली की बुनियादी सुविधाएं समेत कई मुद्दों को लेकर AAP पर सीधा हमला बोला.
आम आदमी पार्टी और उसके नेता झूठ बोलने की बजाय काम करने पर ध्यान देते तो दिल्ली का कायाकल्प हो गया होता-श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/kaLHaqVXYB
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2025
उन्होंने कहा कि जनता ने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई. एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं? किराड़ी में रैली के बाद गुरुवार को ही उन्होंने करोल बाग से BJP प्रत्याशी दुष्यंत कुमार गौतम के समर्थन में रैली को संबोधित किया. तीसरी जनसभा उन्होंने जनकपुरी में पार्टी प्रत्याशी आशीष सूद के समर्थन में की.
आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष श्री अरविंद केजरीवाल जी से मैं पूछना चाहता हूं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 23, 2025
क्या वह भी यमुना जी में अपने मंत्रियों के साथ जाकर स्नान कर सकते हैं? pic.twitter.com/5yM2aj76rA
यह भी पढ़ें: BJP के संकल्प पत्र-II में क्या होगा खास, जानें क्यों तीन पार्ट में पार्टी जारी कर रही घोषणापत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रैली की बड़ी बातें
- घुसपैठियों को आधार बांट रही है AAP. रोहिंग्या को दिल्ली में बसाया जा रहा है.
- अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. दिल्ली में दंगे करवाए.
- क्या अरविंद केजरीवाल यमुना में अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं?
- AAP ने यमुना को गंदे नाले में बदल दिया. प्रयागराज में गंगा की अविरल धारा.
- AAP झूठ बोलने की ATM मशीन.
- अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दिया. जो गुरु को धोखा दे सकता है, वह जनता को भी धोखा देगा.
- दिल्ली में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. दिल्ली में सड़कों में गड्ढा है कि गड्ढों में सड़क है पता नहीं लगता.
- आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की तस्वीर को बदसूरत कर दिया. AAP को सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं.
यह भी पढ़ें: BJP के नाक का सवाल बना मिल्कीपुर, SP को घेरने के लिए बनाया प्लान, क्या करेंगे अखिलेश?
दिल्ली में 14 रैलियां करेंगे योगी आदित्यनाथ
BJP के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री दिल्ली के चुनाव में हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि योगी आदित्यनाथ कुल मिलाकर 14 रैलियां करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ के रैलियों की डिमांड कई राज्यों के चुनाव में देखी गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मोर्चा संभालने से दिल्ली में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के कई पोस्टर भी देखने को मिले थे.
पिछले साल हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में उनकी रैलियों ने काफी कमाल दिखाया था. हालांकि, उनका जादू जम्मू-कश्मीर और झारखंड के चुनाव में नहीं चल पाया था. बता दें कि दिल्ली में इस समय पूर्वांचल के प्रत्याशियों को लेकर भी खासा बवाल देखने को मिल रहा है. ऐसे में BJP ने पूर्वांचली वोटर्स को साधने के लिए अपने स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतार दिया है. बता दें कि दिल्ली में कुल 24 फीसदी पूर्वांचल के वोटर हैं, जिनकी संख्या 40 लाख के आसपास मानी जाती है.
साथ ही यह दिल्ली की 17-20 विधानसभाओं पर सीधा असर डालते हैं. ऐसे में योगी आदित्यनाथ रैली करने से पहले पूर्वांचल के वोटर्स को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमलावर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र झारखंड में भी योगी आदित्यनाथ ने जमकर रैलियां की थी. अब दिल्ली के चुनाव में योगी आदित्यनाथ BJP के लिए क्या कमाल कर पाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें: AAP की डॉक्यूमेंट्री में क्या है ऐसा, जिससे डर गई BJP? जानें स्क्रीनिंग पर पुलिस ने क्यों लगाई रोक