PM मोदी के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश में लाजिस्टिक ढांचे का मजबूत होना महत्वपूर्ण है. इस पर वित्त मंत्रालय ने काम करना शुरू कर दिया है. इसके तहत 434 परियोजनाओं पर काम किया जाएगा.
New Delhi : PM मोदी के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश में लाजिस्टिक ढांचे का मजबूत होना महत्वपूर्ण है. इस पर वित्त मंत्रालय ने काम करना शुरू कर दिया है. इसके तहत 434 परियोजनाओं पर काम किया जाएगा. इस पर वित्त मंत्रालय 11.17 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगा.
नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन (NHCRCL) ने महाराष्ट्र सेक्शन में बुलेट ट्रेन के लिए पहला गर्डर बनाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. मालूम हो कि यह PM मोदी की महात्वाकांक्षी योजना है. NHCRCL ने महाराष्ट्र सेक्शन के लिए पहला फुल स्पैन 40-मीटर प्री-स्ट्रेस्ड कंक्रीट (पीएससी) बॉक्स गर्डर बनाकर परियोजना में तेजी ला दी है. 970 मीट्रिक टन वजनी देश के सबसे भारी बॉक्स गर्डर 390 क्यूबिक मीटर कंक्रीट और 42 मीट्रिक टन स्टील से बना है।
पीएम गति शक्ति: 434 परियोजनाओं पर खर्च होंगे 11.17 लाख करोड़ रुपये
ज्ञात हो कि देश में लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए वित्त मंत्रालय ने पीएम गति शक्ति पहल के तहत 434 परियोजनाओं की पहचान की है। केंद्र सरकार इनके विकास पर 11.17 लाख करोड़ खर्च करेगी. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि तीन प्रमुख आर्थिक कॉरिडोर कार्यक्रम के तहत 434 परियोजनाओं पर काम होगा.
बजट फॉर विकसित भारत परियोजनाएं,तीन प्रमुख आर्थिक कॉरिडोर कार्यक्रमों का हिस्सा हैं,जिनका उद्देश्य मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी में सुधार करना और लॉजिस्टिक्स दक्षता को बढ़ाना है। तीन आर्थिक कॉरिडोर में ऊर्जा,खनिज व सीमेंट कॉरिडोर, बंदरगाह कनेक्टिविटी कॉरिडोर और हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर शामिल हैं। तीनों आर्थिक कॉरिडोर सुव्यवस्थित परिवहन नेटवर्क सुनिश्चित करेंगे,जो विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Budget 2025-26 : बजट 2025-26 में पूंजीगत व्यय, बुनियादी ढांचे के खर्च पर ध्यान देने की जरूरत