Saif Ali Khan Attack : मुंबई में सैफ अली खान के हमले के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे की आपत्तिजनक टिप्णी सामने आई है. उन्होंने कहा कि शायद वह सैफ को लेने के लिए आए थे लेकिन यह अच्छा है, कचरा ले जाना चाहिए.
Saif Ali Khan Attack : सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर इन्वेस्टिगेशन टीम और लोकल पुलिस जांच में जुटी है. इसी बीच बांग्लादेशी नागरिक द्वारा एक्टर पर चाकू मारने को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि देखिए मुंबई में बांग्लादेशी क्या कर रहे हैं. वह लोग सैफ अली खान के घर में घुस गए, इससे पहले ऐसे लोग सड़कों और चौराहे पर खड़े रहते थे, अब सीधे वह घरों में घुसने लगे हैं. उन्होंने कहा कि शायद वह सैफ को लेने के लिए आए थे लेकिन यह अच्छा है, कचरा ले जाना चाहिए.
क्या वह अभिनय कर रहा था?
नितेश राणे ने कहा कि मैं जब देखा कि जब वह अस्पताल से आया तो मुझे उस वक्त शक हुआ कि उसे चाकू मारा गया था या फिर वह एक्टिंग कर रहा था, क्योंकि वह चलते समय डांस कर रहा था. उन्होंने आगे कहा जब बी शाहरुख खान या सैफ अली खान जैसे की किसी खान को चोट लगती है तो हर कोई उनके बारे में जरूरत से ज्यादा चर्चा करनेलग जाता है. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि जब सुशांत सिंह राजपूत जैसे किसी हिंदू एक्टर को प्रताड़ित किया जाता है तो कोई भी कुछ कहने के लिए आगे नहीं आता है. साथ ही मुंब्रा के जीतुद्दीन (जितेंद्र आव्हाड) और बारामती की ताई (सुप्रिया सुले) जैसे लोग भी कुछ कहने के लिए नहीं आए. उन्होंने आगे कहा कि जब सैफ अली खान, शाहरुख खान या उनके बेटे और नवाब मलिक की बात आती है तो उनकी सबसे पहले प्रतिक्रिया सामने आती है.
अजित पवार बोले- मैं उनसे पूछूंगा
नितेश राणे के बयान पर उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मुझे ने कहा कि राणे ने क्या बोला है. लेकिन जब मैं उनसे मुलाकात करूंगा तो उनसे इस बारे में बात करूंगा, अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस विभाग से इसके बारे में जानकारी हासिल करूंगा. इसके अलावा अजित पवार ने कहा कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही कुछ दिन पहले जब सैफ हॉस्पिटल से छुट्टी लेने के बाद अपनी घर की ओर जा रहे थे उस वक्त कुछ लोगों ने सवाल खड़े किए कि यह अचानक इतने स्वस्थ कैसे हो गए?
यह भी पढ़ें- पूर्व-विधायक Anant Singh पर हुआ जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस; जानें क्या है पूरा मामला