Anant Singh Firing: बिहार के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार यानी 22 जनवरी को हमला हुआ. इस घटना में वह बाल-बाल बच गए. इस मामले को लेकर अब पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Anant Singh Firing: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है. गोलीबारी पटना जिले के नौरंगा गांव में हुई. पुलिस ने गांव में जांच शुरू की तो गांव वालों ने कहा कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने ही गोलियां चलाईं. हालांकि, अनंत सिंह के समर्थकों का दावा है कि उन पर सोनू-मोनू गैंग ने हमला किया. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.
सोनू-मोनू गैंग?
यहां बता दें कि सोनू-मोनू के परिवार के लोगों ने पूर्व विधायक पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि अनंत सिंह ने उसके परिवार का विरोध और गुड्डू सिंह के परिवार का समर्थन किया. इसके बाद अनंत सिंह के साथ गुड्डू से भी सोनू-मोनू की दुश्मनी शुरू हो गई. वर्चस्व की लड़ाई इस कदर आगे बढ़ी कि सोनू-मोनू ने 8 सितंबर 2017 में पटना के बाढ़ कोर्ट में फिल्मी स्टाइल में कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह की गोलीमार कर हत्या कर दी. आपको बता दें कि सोनू-मोनू दोनों भाई हैं.
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है कि यहां के लोगों के मुताबिक पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ आए थे. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने ही गोली चलवाई. इस संबंध में हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे. उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. गोली चलाने वालों को हम पहचान रहे हैं.
अधिकारी का बयान
इस मुद्दे पर बात करते हुए डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि थोड़ी देर पहले हमें सूचना मिली थी कि यहां पर गोलीबारी हो रही है. इस सूचना पर थाना अध्यक्ष तुरंत मौके पर पहुंचे. जानकारी मिली कि यहां गोलीबारी की घटना हुई थी. जांच के दौरान हमें यहां पर 3 खोखे मिले. जिनके घर पर गोली चली है, उनके द्वारा एक आवेदन भी दिया गया है. हम लोग इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान कर रहे हैं और आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: मौसम ने लिया यू टर्न, गर्मी के बाद बारिश का सितम; जानें पूरा हाल