New Blouse Sleeves Design: अगर आप भी इस वेडिंग सीजन सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ब्लाउज की स्लीव्स को नया और ट्रेंडी लुक दें.
23 January, 2025
New Blouse Sleeves Design: साड़ी डिजाइनर हो या फिर सिंपल अगर ब्लाउज स्टाइलिश है तो आपका लुक सबसे अलग होगा. यही वजह है कि लड़कियां ब्लाउज सिलवाने से पहले नए-नए डिजाइन ढूंढती हैं. ऐसे में अगर आप भी सिंपल ब्लाउज से बोर हो चुकी हैं तो आपके लिए नए ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं. आप इन्हें पहनेंगी तो और ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी.
लेस वर्क
रुबीना दिलैक टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. लोग उनके स्टाइल को भी काफी पसंद करते हैं. इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग कलर के फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पहना था. आप भी अपने ब्लाउज की बाजू पर लेस लगवाकर उसे और स्टाइलिश बना सकती हैं.
नेट स्लीव
सिंपल साड़ी को अलग लुक देने के लिए आप भी रुबीना की तरह ब्लाउज की स्लीव नेट की बनवा सकती हैं. ये इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है.
लटकन
बाजू पर लटकन लगवा कर आप अपने प्लेन ब्लाउज को भी शानदार लुक दे सकती हैं. एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपनी पीले रंग की सिल्क साड़ी को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया है.
यह भी पढ़ेंः Girls ट्राई करें लेटेस्ट डिजाइन के ये ब्लाउज, शादी में चमकेंगी बॉलीवुड हीरोइन जैसी
ऑफ शोल्डर
अभी तक आपने ऑफ शोल्डर टॉप या ड्रेस पहनी होगी अब ब्लाउज भी ट्राई करें. एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के इस लुक से आप भी आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज और ग्लोसी मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया.
फ्लोरल कट
एक्ट्रेस प्रियामणि इस रेट, ब्लैक और व्हाइट कलर की जॉर्जट साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ पैयर किया. उनकी बाजू पर एक फ्लोरल कट था जो एक्ट्रेस के साड़ी लुक को और शानदार बना रहा था.
यह भी पढ़ेंः Netflix पर ट्रेंड करने वाली ये 5 वेब सीरीज, भारत में देखी जा रही हैं सबसे ज्यादा; पहली फुरसत में देख डालें आप भी