Andhra Pradesh N Chandrababu Naidu : वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम पर सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने इक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच राज्य के विकास को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
Andhra Pradesh N Chandrababu Naidu : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) से मुलाकात की. इस दौरान एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य को ग्लोबल हेल्थ सर्विस, एजुकेशन और इनोवेशन केंद्र में बदलने को लेकर चर्चा की. एक सरकारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और बिल गेट्स के बीच दक्षिणी राज्य में अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए हेल्थ इनोवेशन और डायग्नोस्टिक के लिए एक शानदार केंद्र स्थापित करने पर विचार-विमर्श किया गया.
AI को लेकर सरकार का फोकस
एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मुझे लंबे समय के बाद बिल गेट्स से एक बार फिर मिलकर काफी खुशी हुई. साथ ही टेक्नोलॉजी और नवाचार पर उनका ध्यान सभी के लिए प्रेरणा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने हेल्थ और AI नवाचार में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की. मैं आंध्र प्रदेश की प्रगति के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की भागीदारी की आशा करता हूं. सीएम ने राज्य की AI यूनिवर्सिटियों के सलाहकार बोर्ड में शामिल होने के लिए बिल गेट्स को आमंत्रित किया है.
एंट्री गेट के रूप में काम करेगा दक्षिण
वहीं, एन चंद्रबाबू नायडू ने बिल गेट्स को आश्वसन दिया कि आंध्र प्रदेश बिल एंड मेलिंडा फाउंडेशन को मौका देने के लिए दक्षिण भारत में एक नई पहल के लिए एंट्री गेट के रूप में काम कर सकता है. साथ ही मुख्यमंत्री ने गेट्स से विशाखापत्तनम को संभावित चिप डिजाइन और निर्माण केंद्र के रूप में विचार करने का भी अनुरोध किया. दूसरी तरफ नायडू ने गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन से विशाखापत्तनम में चिप डिजाइन केंद्र के लिए अवसरों की तलाश करने का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें- फंस गया चुनाव! कांग्रेस के हाथ में AAP का भविष्य, किसके लिए वरदान बनेगा त्रिकोणीय मुकाबला?