Bihar Anant Singh: बाहुबली और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह पर लगभग 60 से 70 राउंड गोलीबारी की गई है. फायरिंग सोनू-मोनू गैंग की ओर से की गई है.
Bihar Anant Singh: बिहार से इस वक्त की बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है . बिहार के बाहुबली और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह पर लगभग 60 से 70 राउंड गोलीबारी की गई है. इस हमले में वह बाल-बाल बच गए. जानकारी के मुताबिक यह फायरिंग सोनू-मोनू गैंग की ओर से की गई है. फायरिंग की घटना के बाद पांच थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटना मोकामा के पंचमहला की बताई जा रही है.
छावनी में तब्दील गांव
जानकारी के मुताबिक, मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग ने जमकर फायरिंग की है. घटना के बाद नौरंगा गांव को कई थानों की पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है. बाढ़ DSP मौके पर पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार पर हमला कर उनके घर पर कब्जा कर लिया.
इस मामले की जानकारी मिलते ही बाहुबली अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ गांव में पहुंचे. अनंत सिंह को अपने इलाके में आता देख सोनू और मोनू गैंग ने उन्हें रोकने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान गैंगस्टर सोनू-मोनू ने 60 से 70 राउंड फायरिंग की. हमला करने के बाद दोनों भाई भाग खड़े हुए. फिलहाल गांव में भारी तनाव है.
यह भी पढ़ें: क्या तेजस्वी और चिराग की तरह पिता की विरासत संभालेंगे नीतीश के बेटे निशांत कुमार ?
पिछले साल बेऊर जेल से हुए थे रिहा
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह और उनके समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई है. पुलिस के मुताबिक मौके से 3 खोखे बरामद किए जा चुके हैं. DSP राकेश कुमार के नेतृत्व में जांच जारी है. बता दें कि अनंत सिंह का जन्म बिहार के पटना जिले के एक छोटे से गांव में हुआ है. उनके खिलाफ पर हत्या, अपहरण और जबरन वसूली जैसे कई गंभीर केस दर्ज है.
साल 2024 में बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह को आर्म्स एक्ट में सबूतों के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया गया था. इस मामले में उन्हें गैर कानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत 10 साल की सजा सुनाई गई थी. अपनी विवादित छवि और बाहुबली के रूप में मशहूर अनंत सिंह BJP यानी भारतीय जनता पार्टी और RJD यानी राष्ट्रीय जनता दल में भी रहे.
यह भी पढ़ें: BJP के नाक का सवाल बना मिल्कीपुर, SP को घेरने के लिए बनाया प्लान, क्या करेंगे अखिलेश?