Maharashtra Pushpak Eexpress Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बीच यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए.
Maharashtra Pushpak Eexpress Train Accident: महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आई है. जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बीच यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए. इस दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई मौत
न्यूज एजेंसी PTI ने मध्य रेलवे के अधिकारियों के हवाले से इस घटना की पुष्टि की है. यह दुर्घटना पचोरा स्टेशन के पास हुई. बताया जा रहा है कि किसी ने करीब पांच बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी थी. जानकारी के मुताबिक मोटरमैन ने ट्रेन में ब्रेक लगाया था. इस दौरान पहियों से आग की चिंगारियां निकलने लगी. इससे अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है.
अफवाह से ट्रेन में सवार पुरुषों, महिलाओं और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री इस दौरान डर कर नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के कई आला अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: सीएम ममता ने की बांग्लादेश सीमा के पास न जाने की अपील, जिला प्रशासन को भी दिए निर्देश
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लिया संज्ञान
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने जिला कलेक्टर की ओर से दी गई जानकारी के हवाले से बताया कि आग लगने की अफवाह के चलते कम से कम 10 रेल यात्रियों की मौत हो गई. दुर्घटना स्थल मुंबई से 400 किलोमीटर से अधिक दूर है. महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं, जिसके बाद अधिक जानकारी उपलब्ध होगी.
घटनास्थल पर जलगांव के पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए हैं. मौके पर 8 एम्बुलेंस को भेजा गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है. मौके पर मौजूद अधिकारियों को पीड़ितों के लिए अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार जलगांव जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी और घायलों का पूरा खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी.
यह भी पढ़ें: जहां औरंगजेब ने भी मानी हार, प्रयागराज में विराजमान हैं नागवासुकी; दर्शन बिना अधूरा है कुंभ का तीर्थ
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram