Sheikh Hasina Extradition Row: क्या बांग्लादेश की अंतरिम सरकार शेख हसीना के बहाने भारत के साथ अपने पुराने संबंध खराब करना चाहती है.
Sheikh Hasina Extradition Row: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत को गीदड़ भभकी दी है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा है कि शेख हसीना का प्रत्यर्पण रोकना भारत और बांग्लादेश के बीच संधि का उल्लंघन होगा.
उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत इसके लिए मना करता है, तो बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करने पर विचार कर रहा है. वहीं, अंतरिम सरकार में विदेशी मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन भी चीन के दौरे पर हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या बांग्लादेश की अंतरिम सरकार शेख हसीना के बहाने भारत के साथ अपने संबंध खराब करना चाहती है. साथ ही क्या पाकिस्तान के बाद अब चीन भी कोई नया गेम खेलने की कोशिश कर रहा है.
बांग्लादेश सरकार ने जारी किया रेड अलर्ट
दरअसल, अंतरिम सरकार के सलाहकार आसिफ नजरुल ने एक दिन पहले शेख हसीना को लेकर बड़ा बयान दिया था. बांग्लादेशी न्यूज पेपर डेली स्टार के मुताबिक मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर भारत शेख हसीना के प्रत्यर्पण के अनुरोध का पालन नहीं करता है, तो वह अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग करेंगे.
साथ ही कहा कि शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने से भारत का इनकार करना दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण समझौते का उल्लंघन माना जाएगा. बता दें कि पिछले साल 5 अगस्त को शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आ गईं थीं. इसके बाद अंतरिम सरकार ने शेख हसीना और उनके कई पूर्व मंत्रियों, सलाहकारों और अधिकारियों के खिलाफ अपराध और नरसंहार के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. ऐसे में आसिफ नजरुल ने कहा कि शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वह इसके लिए अंतरराष्ट्रीय मदद पर भी बातचीत कर रहे हैं.
चीन ने बढ़ाई कर्ज चुकाने की समय सीमा
दूसरी ओर अंतरिम सरकार में विदेशी मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन भी 20 से 24 जनवरी तक चीन के दौरे पर हैं. डेली स्टार न्यूज के मुताबिक इस दौरान चीनी सरकार ने बांग्लादेश को दिए कर्ज को चुकाने की समय सीमा को 20 से बढ़ाकर 30 साल करने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है. साथ ही दोनों देशों ने चीन की महत्वाकांक्षी BRI यानि बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव योजना के लिए भी प्रतिबद्धता जताई है.
यह भी पढ़ें: अब TikTok खरीदेंगे एलन मस्क! डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत; जानें क्या है 75 दिन वाला प्लान
अब ऐसे में बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद चीन से नजदीकियां बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भी कहा है कि चीन की नेबरहुड डिप्लोमेसी में बांग्लादेश बेहद महत्वपूर्ण है. इस बीच ब्लूमबर्ग ने भी अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि बांग्लादेश चीन के साथ रिश्ते बनाने पर जोर दे रहा है, जबकि दूसरी ओर भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है.
सीमा पर फेंसिंग को लेकर भी हुआ विवाद
रक्षा विशेषज्ञ डेरेक जे. ग्रॉसमैन ने भी चीन की ओर से बांग्लादेश को दी जा रही प्राथमिकता को भारत से जोड़ा है. रक्षा विशेषज्ञ डेरेक जे. ग्रॉसमैन ने भी अपनी एक X पोस्ट में दावा किया है कि भारत का नुकसान चीन के लिए फायदेमंद है.
हाल में भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फेंसिंग को लेकर भी दोनों देशों के बीच विवाद देखने को मिला है. साथ ही पाकिस्तान से भी बांग्लादेश की नजदीकियां बढ़ रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि शेख हसीना के बहाने बांग्लादेश भारत के साथ रिश्ते खराब करने पर अड़ गया है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के सत्ता संभालते ही मची खलबली! पुतिन ने जिनपिंग को किया वीडियो कॉल; बनाया प्लान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram