20 February 2024
पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों की मांगों को जायज मानते हुए कांग्रेस ने उन्हें समर्थन दिया है। केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि एमएसपी की कानूनी गारंटी मिलने से देश का अन्नदाता बजट पर बोझ नहीं, बल्कि जीडीपी की ग्रोथ का सूत्रधार बनेगा।
केंद्र सरकार पर राहुल का आरोप
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये झूठ बोला जा रहा है कि एमएसपी की कानूनी गारंटी दे पाना भारत सरकार के बजट में संभव नहीं है। अभी हाल ही में कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर 2024 में ‘इंडिया’ गठबंधन केंद्र की सत्ता में आता है तो किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी।
राहुल गांधी ने दावा किया कि जब से कांग्रेस ने एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का संकल्प लिया है। तब से मोदी के प्रोपेगंडा और मित्र मीडिया ने एमएसपी पर झूठ की झड़ी लगा दी है। उनके मुताबिक ये झूठ बोला जा रहा है कि एमएसपी की कानूनी गारंटी दे पाना भारत सरकार के बजट में संभव नहीं है। राहुल ने कहा कि सच ये है कि ‘क्रिसिल’ के अनुसार 2022-23 में किसान को एमएसपी देने में सरकार पर 21,000 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा भार आता, जो कुल बजट का सिर्फ 0.4 प्रतिशत है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल किया कि जिस देश में 14 लाख करोड़ रुपये के बैंक लोन माफ कर दिए जाते हैं, 1.8 लाख करोड़ रुपये के कॉर्पोरेट टैक्स में छूट दी जाती है। उसी देश में किसान पर थोड़ा सा खर्च भी इनकी आंखों में क्यों खटक रहा है? एमएसपी की गारंटी से कृषि में निवेश बढ़ेगा, ग्रामीण भारत में मांग बढ़ेगी और किसान को अलग अलग किस्म की फसलें उगाने का भरोसा भी मिलेगा, जो देश की समृद्धि की गारंटी है।