महाकुंभ में चला इन बाबाओं का ट्रेंड, IITian से लेकर एंबेसडर तक हैं लिस्ट में शामिल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य कार्यक्रम चल रहा है और बीते कुछ दिनों में करोड़ों श्रद्धालु, साधु-संत गंगा में स्नान कर चुके हैं. इसी कड़ी में हम उन बाबाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोर रहे हैं.  

IITian बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के गांव सासरौली में जाट परिवार में हुआ है.

IITian बाबा

अभय सिंह ने प्राथमिक पढ़ाई झज्जर में की थी और शुरु से ही पढ़ने-लिखने में काफी होशियार थे.

पढ़ाई में होशियार

महाकुंभ में कांटे वाले बाबा के नाम से मशहूर रमेश कुमार मांझी भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

कांटे वाले बाबा

बीते 40-50 सालों से ये बाबा कांटों पर सोते हैं. यही वजह है कि लोग रमेश कुमार को कांटे वाले बाबा कहते हैं.

कांटों पर सोते हैं

महाकुंभ में आए महंत राजगिरी को लोग ‘एंबेसडर कार वाले बाबा’ या ‘टार्जन बाबा’ के नाम से जानते हैं.

एंबेसडर वाले बाबा

किसी ने उन्हें 40 साल पुरानी एंबेसडर कार दान में दी थी. राजगिरी ने इसी कार को अपना घर बना लिया है.

दान में मिली कार

इसी बीच मेले में ‘मस्कुलर बाबा’ की भी काफी चर्चा हो रही है. 7 फुट के यह बाबा मूलरूप से रूस के रहने वाले हैं.

मस्कुलर बाबा

बाबा बनने से पहले वह अध्यापक थे. भारत की संस्कृति, परंपरा और सनातन धर्म ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि उन्होंने मोह-माया का त्याग कर आध्यात्म की दुनिया को अपना लिया.

भारतीय संस्कृति से प्यार