Bihar Politics: नीतीश के बेटे निशांत की राजनीतिक एंट्री को लेकर बयान सामने आया है. नीतीश के करीबी और बिहार सरकार में मंत्री ने इस बात का संकेत दिया है.
Bihar Politics: क्या तेजस्वी यादव, चिराग पासवान की राह पर चलते हुए एक और बेटा अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभाल सकता है ? इस सवाल को लेकर बिहार के सियासी हलकों में एक बार फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. दरअसल, नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. नीतीश कुमार के बेहद करीबी और बिहार सरकार में मंत्री ने इस बात का संकेत दिया है.
नीतीश कुमार के करीबी हैं श्रवण कुमार
दरअसल, लाइव टाइम्स से बात करते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के अंदर काफी प्रतिभा है. उन्होंने दावा किया कि इस तरह के विजन वाले युवाओं की JDU यानि जनता दल यूनाइटेड और राजनीति में जरूरत है. साथ ही कहा कि हम सभी ने देखा है कि वह 20-25 साल के अनुभव वाले नेता की तरह बोलते हैं. हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.
उन्होंने जोर देकर कहा कि समय आने पर नीतीश कुमार से भी निशांत को राजनीति में लाने के लिए दबाव बनाएंगे. अगर वह राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निशांत एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह बोलते हैं और पिता नीतीश कुमार के किए गए कार्यों की सराहना भी करते हैं. JDU को ऐसे ही युवाओं की जरूरत है. वहीं, 17 जनवरी को निशांत कुमार ने बख्तियारपुर में पिता के साथ स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्ति पर माल्यार्पण के दौरान हैरान करने वाला बयान दिया था.
यह भी पढ़ें: ‘पहले कोई लड़की…’ नीतीश कुमार की पहले भी कई बार फिसल चुकी है जुबान, लालू भी नहीं है कम
निशांत के पास है इंजीनियरिंग की डिग्री
राजकीय सम्मान समारोह में इस साल पहली बार रूबरू होते हुए निशांत कुमार ने कहा था कि मेरे दादा जी स्वतंत्रता सेनानी थे और जेल भी गए थे. उसी के उपलक्ष्य में पिता नीतीश कुमार ने राजकीय सम्मान का दर्जा दिया. हो सके तो पिता को और उनकी पार्टी को जनता वोट करे और फिर से सत्ता में लाए. पिता ने अच्छे काम किए हैं. इस दौरान उन्होंने राजनीति में आने के सवाल को टाल दिया.
नीतीश के बेटे निशांत ने पहली बार किया वोट करने की अपील पिता को @NitishKumar @nishantjdu pic.twitter.com/lAf6zj4U6u
— Ranjan singh (@boythereporter) January 17, 2025
49 वर्षीय निशांत कुमार अभी अविवाहित हैं. सेंट कैरेंस स्कूल में पढ़ाई के दौरान एक शिक्षक ने उन्हें मार दिया था, जिसके बाद नीतीश कुमार ने निशांत को उत्तराखंड के मसूरी के मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला दिला दिया, जो एक बोर्डिंग स्कूल है. बाद में उन्होंने स्कूली शिक्षा पटना केंद्रीय विद्यालय से की और झारखंड के रांची से BIT यानि बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.
निशांत की मां और नीतीश कुमार की पत्नी मंजू सिन्हा स्कूल शिक्षिका थी, जिनका साल 2007 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. अब मंत्री श्रवण कुमार और निशांत कुमार के बयानों को लेकर चर्चा है कि क्या वह भी तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और चिराग पासवान की तरह अपने पिता के राजनीतिक उत्तराधिकारी बनने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: ‘हम दिखाएंगे औकात’, जीतनराम ने NDA के खिलाफ खोला मोर्चा; पशुपति भी करेंगे ‘खेला’
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram