20 February 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने के लिए देश की महिलाओं से समर्थन मांगा। पीएम ने जम्मू-कश्मीर में केंद्र की प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश के बाकी हिस्सों के लिए उदाहरण पेश किया है। उन्होंने जम्मू की अपनी यात्रा के दौरान लाभार्थियों के साथ बातचीत की ताकि यह पता लगाया जा सके कि योजनाओं ने केंद्र शासित प्रदेश में लोगों के जीवन को कैसे बदला है।
एक सार्वजनिक रैली के दौरान, मोदी ने कठुआ जिले के बसोहली क्षेत्र के एक स्व सहायता समूह की प्रमुख कीर्ति को आजीविका योजना के तहत ऋण योजना का फायदा उठाने और ग्रामीण महिलाओं की सफलता में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
किसानों से लेकर एसएचजी सदस्यों तक, पीएम ने 5 लाभार्थियों से बातचीत की। इनमें जम्मू से तीन और कश्मीर से दो शामिल थे। इस दौरान पीएम ने पीएमएवाई-जी, पीएम किसान, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत, पीएम उज्ज्वला और प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान जैसी योजनाओं के प्रभाव के बारे में लाभार्थियों से बात की।
पीएम ने जल जीवन मिशन और पीएम उज्ज्वला योजनाओं के लाभार्थियों पुलवामा के रियाज अहमद कोहली और किश्तवाड़ जिले के अठोली से वीणा परिहार को बधाई दी। दोनों जम्मू-कश्मीर के दूरस्थ क्षेत्रों में पाइप से पानी की आपूर्ति और गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थी हैं।