Home National Mahakumbh: महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक की, जानें किन योजनाओं को दी गई है मंजूरी

Mahakumbh: महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक की, जानें किन योजनाओं को दी गई है मंजूरी

by Live Times
0 comment
CM Yogi Meeting : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. ऐसा माना जा रहा है कि राज्य सरकार इस दौरान कई सौगात दे सकती है.

CM Yogi Meeting : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान राज्य सरकार ने कई सौगातें दी.

CM Yogi Meeting : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज समेत पूरे यूपी को कई सौगात भी दी. इस बैठक में कुल 54 मंत्री अपनी मौजूद रहे. इसमें राज्य के कई योजनाओं को मंजूरी दी गई. सीएम बैठक के बाद अपने सहयोगियों के साथ संगम में आस्था की डुबकी भी लगाई.

पूजा-अर्चना का भी कार्यक्रम

कैबिनेट की बैठक आज दोपहर से अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल में शुरू हुई. संगम पर आने वाले तीर्थयात्रियों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए स्थान परिवर्तित किया गया है. मंत्रीगण अरैल वीआईपी घाट से मोटरबोट की ओर संगम तक जाएंगे. यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्रिमंडल के सदस्य पूजा-अर्चना की और संगम में पवित्र डुबकी लगाई. बता दें कि यह दूसरी बार है जब CM योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ संगम पहुंचे हैं.

कैबिनेट द्वारा स्वीकृत महत्वपूर्ण प्रस्ताव

गृह विभाग

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 20 के अंतर्गत अभियोजन निदेशालय की स्थापना के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी.

नगर विकास विभाग

प्रयागराज नगर निगम ,वाराणसी नगर निगम, और आगरा नगर निगम हेतु म्युनिसिपल बांड निर्गत करने तथा अवस्थापना विकास निधि से क्रेडिट रेटिंग Enhancement के लिए धनराशि उपलब्ध कराए जाने पर अनुमोदन प्राप्त किये जाने के संबंध में मंजूरी.

व्यवसायिक शिक्षा,कौशल विकास विभाग

टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड(TTL) के सहयोग से प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो का उन्नयन, और 5 सेंटर फॉर इनोवेशन, इंवेंनशन, इन्क्यूबेशन एंड ट्रेनिंग (CIIIT) की स्थापना किये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी.

चिकित्सा शिक्षा विभाग

प्रदेश के असेवित जनपद हाथरस,बागपत, और कासगंज में भारत सरकार की वायबिलिटी गैप फंडिंग के अंतर्गत PPP मोड पर मेडिकल कॉलेज संचालित किये जाने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी.

औद्योगिक विकास विभाग

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण हेतु योजनांतर्गत अंतिम बिड अभिलेख के सम्बंध में प्रस्ताव स्वीकृत.

उप्र औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति 2022 के अंतर्गत प्रदेश में मेगा श्रेणी की आद्योगिक इकाइयों हेतु विशेष सुविधाएं एवं रियायतें अनुमन्य कराए जाने विषयक शासनादेश,मुख्य सचिव द्वारा अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय प्राधिकृत समिति(HLEC) बैठक में की गई संस्तुतियों पर अनुमोदन प्रस्ताव को मंजूरी.

फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट(FDI) एवं फॉर्च्यून 500 कंपनियों के निवेश हेतु प्रोत्साहन नीति 2023 में अनुमन्य फ्रंट एंड लैंड सब्सिडी प्राविधान के अंतर्गत मेसर्स अशोक लीलैंड लिमिटेड को आवंटित भूमि हेतु यूपीसीडा को देय सब्सिडी धनराशि के भुगतान की स्वीकृति के सम्बंध में इम्पावर्ड कमेटी की बैठक की संस्तुति/निर्णय को अनुमोदन प्राप्त किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी

प्रयागराज काशी-विशेष

  • SCR की तर्ज़ पर प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन के प्रस्ताव को स्वीकृति
  • गंगा एक्सप्रेस वे एक एक्सटेंशन को मंजूरी(प्रयागराज से मिर्जापुर-भदोही-वाराणसी-चंदौली-गाजीपुर)पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा.
  • वाराणसी से चंदौली से सोनभद्र को जोड़ा जाएगा
  • प्रयागराज-विंध्य-काशी एक्सप्रेस वे के रूप में जाना जाएगा
  • वाराणसी-विंध्य डेवलपमेंट रीजन के सम्बन्ध में चर्चा
  • चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति,रीवा नेशनल हाइवे से जुड़ने की सुविधा हेतु कार्य.
  • प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर एक नए पुल के निर्माण प्रस्ताव को स्वीकृति
  • प्रयागराज से मिर्जापुर,जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ गोरखपुर के कनेक्टिविटी हेतु सलोरी- हेतापट्टी झूंसी के मध्य फोर लेन ब्रिज की मंजूरी.

बैठक को लेकर क्या बोली विपक्ष?

प्रयागराज में हो रही उत्तर प्रदेश कैबिनट बैठक को लेकर SP के मुखिया अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं. कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है. हम में से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और तस्वीर भी नहीं डाली होगी.

यह भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को पूरे हुए एक साल, श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा; जानें कब बनकर तैयार होगा मंदिर

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00