Delhi Election 2025: दिल्ली की 70 विधानसभी सीटों के लिए कई दलों के कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें कुल 96 महिलाएं अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब सिर्फ 15 दिन बचे हैं. इसी के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन 17 जनवरी को समाप्त हो गया. 70 सीटों के लिए कई दलों के कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें कुल 96 महिलाएं अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
पिछले चुनाव में थी 76 महिला उम्मीदवार
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनाव में BJP यानी भारतीय जनता पार्टी और AAP यानी आम आदमी पार्टी ने सबसे ज्यादा महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. BJP और AAP ने कुल नौ-नौ महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इसके उलट कांग्रेस ने केवल सात महिला उम्मीदवारों को पार्टी का टिकट दिया है.
ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टियां चुनाव जीतने के लिए महिला मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. पांच साल पहले यानी साल 2020 के चुनाव में कुल 672 उम्मीदवारों में से 76 महिलाएं थी. ऐसे में महिला उम्मीदवारों की संख्या इस चुनाव में बढ़ी है. वहीं, तीनों मुख्य पार्टियों ने भी साल 2020 के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार अधिक महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें: Delhi: ‘हार का डर या सवालों से डरे’, केजरीवाल पर हुआ हमला, BJP नेता ने किया पलटवार
तीनों ही दलों ने नए चेहरों पर लगाया दांव
AAP की ओर से प्रमुख महिला उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री आतिशी, पूजा बालियान, प्रमिला टोकस राखी बिडलानी, प्रमिला टोकस, धनवंती चंदेला, बंदना कुमार और सरिता सिंह को फिर से टिकट दिया गया है. वहीं नए चेहरों की बात करें तो AAP ने अंजना पारचा और विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा बाल्यान को प्रत्याशी बनाया है.
दूसरी ओर BJP की लिस्ट में रेखा गुप्ता, पूनम शर्मा, शिखा राय और प्रियंका गौतम प्रमुख नाम हैं. इसके अलावा कांग्रेस की सात महिला उम्मीदवारों में अलका लांबा, अरीबा खान, रागिनी नायक और अरुणा कुमारी प्रमुख हैं. बता दें कि 10 जनवरी से शुरू हुए नामांकन में कुल 981 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए थे. 18 जनवरी को जांच के बाद अंतिम लिस्ट जारी की गई थी. वहीं, 20 जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी.
यह भी पढ़ें: Delhi: चुनाव से पहले AAP का एक और दांव, छात्रों के लिए बहुत बड़ी घोषणा, फ्री होगी बस सेवा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram