Milkipur By Election 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के दो नेताओं को लखनऊ बुलाकर मनमुटाव दूर किया था. अब प्रदेश महामंत्री ने भी कमान संभाल ली है.
Milkipur By Election 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट को लेकर BJP यानी भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पिछले साल के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट गंवाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. वहीं, मिल्कीपुर में BJP की जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठन भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के दो नेताओं को लखनऊ बुलाकर मनमुटाव दूर किया था. वहीं, अब प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को अयोध्या का दौरा किया और मंडल अध्यक्षों के साथ स्थानीय नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नेताओं के बीच किसी भी तरह की नाराजगी को खत्म करने का प्रयास किया और अहम निर्देश दिए.
45 विधायक करेंगे डोर टू डोर कैंपेन
प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने इस दौरान नई रणनीति बनाई है. उन्होंने तय किया गया है कि हर मंडल में एक मंत्री तैनात रहेंगे और विधायक लोगों के घर-घर जाएंगे. भाजपा के 45 विधायक मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन को धार देंगे. वहीं, पांचों मंडलों मिल्कीपुर, कुचेरा, अमानीगंज, खंडासा व हैरिंग्टनगंज की जिम्मेदारी अलग-अलग मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी और BJP के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. इस चुनाव में BJP ने चंद्रभानु पासवान को अपना प्रत्याशी बनाया है और समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को टिकट दिया है. दोनों ही प्रत्याशी पासी बिरादरी से आते हैं.
कई मंत्रियों ने मिल्कीपुर में किया कैंप
ऐसे में दोनों दलों ने सभी जातियों के मतदाताओं में सेंध लगाने के लिए अपने नेताओं को एक्टिव मोड में काम करने का निर्देश दिया है. इसी बीच गोसाईगंज से जानकारी सामने आ रही है कि समाजवादी पार्टी अभय सिंह अपनी पार्टी से बगावत कर BJP के साथ खड़े हैं. वहीं, पार्टी आलाकमान के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और JPS राठौर लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं.
अब BJP की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह को क्षेत्र में कैंप करने की जिम्मेदारी दे दी गई है. गौरतलब है कि दो पहले गोसाईगंज के BJP के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी और मिल्कीपुर के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर बुलाया था. बता दें कि इस क्षेत्र में ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा का सच जानने को जामा मस्जिद पहुंची जांच आयोग , प्रभावित इलाकों का किया दौरा
सीएम ने मनमुटाव दूर करने का दिया निर्देश
इस दौरान उन्होंने दोनों नेताओं को आपसी मनमुटाव दूर कर चुनाव में जुटने का निर्देश दिया था. दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पूरी ताकत से उपचुनाव में जुटने का दावा किया है. विधायक अभय सिंह की सक्रियता के बाद खब्बू तिवारी पूरी ताकत से चुनाव की तैयारियों को धार दे रहे हैं.
इसके अलावा मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए BJP की सरकार ने 6 महीने में क्षेत्र में करीब 150 सड़कों का कायाकल्प किया है. बड़े पैमाने पर बिजली के जर्जर तार बदले गए हैं और सब स्टेशनों का पुनर्निर्माण हुआ है. पात्र गरीब परिवारों की मदद के लिए 3 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के बाद से छह बार इस क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर में सीएम ने खुद संभाली कमान, ब्राह्मणों को साधने के लिए चला दांव, मनमुटाव को भी किया दूर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram