उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में रिटायर्ड ADM की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
UP CRIME : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में रिटायर्ड ADM की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी.
रिटायर्ड ADM राजेंद्र प्रसाद कश्यप का कासगंज कोतवाली क्षेत्र के सोरो रोड पर मीनाक्षी गेस्ट हाउस है.इसी गेस्ट हाउस में मंगलवार की सुबह रिटायर्ड ADM की खून से लथपथ लाश मिली.यहां वह अकेले ही रहते थे.जबकि उनका परिवार गाजियाबाद में रहता है.
मंगलवार की सुबह जब नौकर गेस्ट हाउस पहुंचा तो मालिक की लाश देखकर उसकी चीख निकल गई.सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. हत्या किसने और क्यों की, इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है। पुलिस के अनुसार हत्या सिर कूंच कर की गई है.पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी है। इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों से भी पूछताछ की है.
ये भी पढ़ेंः UP ENCOUNTER : शामली में STF को बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी समेत चार बदमाशों को मार गिराया