Styling Tips: ऑफिस में हर रोज एक जैसे आउटफिट पहनना बोरिंग लगने लगता है. हर कामकाजी महिला के लिए सुबह सबसे बड़ा सवाल होता है कि वो दफ्तर में नया क्या पहनकर जाए.
Styling Tips: ऑफिस में हर दिन एक जैसा आउटफिट पहनना बोरिंग लगने लगता है. हर कामकाजी महिला के लिए सुबह सबसे बड़ा सवाल होता है कि वो दफ्तर में नया क्या पहनकर जाए. खासतौर पर जब बात आती है ऑफिस की, तो महिलाएं सोचने पर मजबूर हो जाती हैं, कि कैसा आउटफिट उनके ऑफिस लुक को क्लासी बनाएगा. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी ड्रेसेस के बारे में बताएंगे जो न केवल दिखने में बल्कि में काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल होती हैं.
बॉसी लुक
ऑफिस में हर रोज एक ही तरह के पकड़े आपको बोरिंग बना सकते हैं. ऐसे में अपने लुक को थोड़ा और स्टाइलिश बनाने के लिए ऑफिस में आप बॉसी लुक कैरी कर सकती हैं.
जंपसूट और ब्लेजर
जंपसूट स्टाइलिश के साथ-साथ बेहद कंफर्टेबल होते हैं. इसे पहनना बहुत सी महिलाओं को पसंद होता है. अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से हैं, तो ऑफिस में ऐसे ही जंपसूट पहनकर जा सकती हैं. इसके साथ सेम कलर का ब्लेजर भी पेयर कर सकती हैं. जंपसूट आपके लुक को स्टाइलिश बनाने का काम करेगा.
ट्राउजर-शर्ट
अगर आपको फॉर्मल लुक कैरी करना पसंद है तो आप इस तरह का ट्राउजर और उसके साथ शर्ट कैरी कर सकती हैं. हाई वेस्ट ट्राउजर के साथ शर्ट को टक इन करके पहन सकती हैं. ये पेयर आपको क्लासी दिखने में मदद करेगा.
ओवरकोट
ऑफिस वियर के लिए विंटर में ओवरकोट सबसे ज्यादा कंफर्टेबल और स्टाइलिश ऑप्शन होते हैं. आप इसे कुर्ती, साड़ी, जींस, टीशर्ट या शर्ट किसी के साथ भी कैरी कर सकते हैं. ओवरकोट के साथ अगर आप एक स्कार्फ कैरी करेंगी, तो इससे आपका लुक परफेक्ट बन जाएगा.
कॉट सेट
इन दिनों कॉट सूट ट्रेंड में हैं. इसके लिए आप एक सिंगल कलर की पेंट और कोट बनवा सकती हैं. यह काफी स्टाइलिश लगता है. बैल बॉटम और वाइड लेग पैंट्स के साथ कॉर्ट सेट पहनना अच्छा ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: कौन है महाकुंभ की मोनालिसा जिनकी खूबसूरती बनी उसकी दुश्मन, हर तरफ हो रही वायरल; देखें तस्वीरें