Home National आर्थिक नीतियों को लेकर राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- गरीबों को नहीं मिल रहा लाभ

आर्थिक नीतियों को लेकर राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- गरीबों को नहीं मिल रहा लाभ

by Sachin Kumar
0 comment
Rahul Gandhi targeted PM Modi over economic policies

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश का विकास तब होता है जब सभी लोगों की भागीदारी हो.

Rahul Gandhi : मोदी सरकार पर हमलावार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर देश की आर्थिक नीतियों को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश में असली विकास तभी होता है जब सबकी तरक्की हो. सरकार को इसके लिए निष्पक्ष प्रणाली और श्रमिकों की आय को बढ़ाने पर विचार करना चाहिए. राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत का सच है मेहनत आपकी, मुनाफा किसका? देश की अर्थव्यवस्था का पहिया आपके खून-पसीने से घूम रहा है लेकिन क्या यहां पर उन गरीब तबके को वाजिब हिस्सा मिल रहा है?

गलत नीतियों ने देश में बेरोजगारी बढ़ाई

राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी 60 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. यही वजह है कि लोगों को रोजगार के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कृषि क्षेत्रों में गलत नीतियों की वजह से किसानों और खेत मजदूरों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है और बहुत मुश्किल से वह अपना गुजारा चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में मजदूरों की आय स्थिर रही है. देश में महंगाई बढ़ी है लेकिन उनकी आय उतनी ही है. राहुल गांधी ने बताया कि ऐसा हाल जीएसटी और आयकर की वजह से हुआ है. इसके अलावा महंगाई इतनी आसमान छू रही है कि मजदूरों के साथ वेतनभोगी वर्ग को भी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार किन लोगों को देगी 30 हजार रुपए की सहायता, किन नियमों का करना होगा पालन; जानें पूरी डिटेल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00