Saif Ali Khan Attack : अभिनेता सैफ अली खान के आरोपी को एक बार फिर उनके घर लेकर जाया गया है. इसकी बड़ी वजह है कि पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया है.
Saif Ali Khan Attack : बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे में मुंबई पुलिस की जांच अब भी जारी है. वहीं, आज यानी मंगलवार को एक बार फिर आरोपी को सैफ के घर लेकर जाया गया है. इसकी बड़ी वजह है कि पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया है. पुलिस ने आरोपी को 72 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी 5 दिन की पुलिस कस्टडी में हैं. मामले की जांच करते हुए पुलिस आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को सैफ अली खान के घर लेकर पहुंची, जहां 16 जनवरी को हुई वारदात के क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया.
पूछताछ में बताया सच
यहां बता दें कि आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है. करीब 1 घंटे की बाद पुलिस आरोपी को लेकर सैफ के घर से निकली है. पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले भी कई सेलेब्रिटी के घर की रेकी कर चुका था. उसके बाद उसने सैफ अली खान का घर चुना और उसने खुद को बांग्लादेश का कुश्ती प्लेयर बताया है और उसने कहा यही वजह है कि वह सैफ पर हमला करने में कामयाब रहा.
आरोपी ने बताया कैसा घुसा सैफ के घर में?
आरोपी शरीफुल ने पुलिस को बताया कि वह सैफ की बिल्डिंग की सातवीं मंजिल तक सीढ़ियों से गया था. इसी फ्लोर पर सैफ अपने परिवार के साथ रहते हैं. आरोपी डक्ट एरिया में घुसा और पाइप की मदद से 12वीं मंजिल पर पहुंच गया और फिर सैफ और करीना के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम में घुस गया. बाहर आने पर उसे जेह की नैनी अरिमिया फिलिप्स ने देख लिया और दोनों के बीच बहस बाजी हुई. इस दौरान उसने नैनी से 1 करोड़ की मांग भी की. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर सैफ आए और दोनों के बीच हाथापाी हुई.
क्या है चोरी की वजह?
गौरतलब है कि जब उससे पूछा गया कि उसने चोरी क्यों की है तो आरोपी शरीफुल ने बताया कि वह भारत का पहचान पत्र बनवाना चाहता था. जिस वजह से उसने चोरी कर पैसे कमाने का प्लान बनाया, लेकिन बाद में उसका मन बदल गया. जब उसने एक डांस बार में काम किया और खूब पैसा देखा. तब शरीफुल ने सोचा वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाकर बांग्लादेश लौट जाएगा. इसके लिए उसने बांद्रा इलाके को टारगेट किया. आरोपी सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से गया था. उसे नहीं मालूम था वो किसी सेलिब्रिटी के घर में घुसा है.
अधिकारियों ने दिया बयान
इस मामले की जांच करते हुए अधिकारी ने बताया कि 20 अधिकारियों की एक टीम 4 पुलिस वैन में सुबह करीब 5.30 बजे सतगुरु शरण भवन पहुंची और एक घंटे तक परिसर में रही. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के साथ सामने के गेट से इमारत में दाखिल हुई. बाद में, वे उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन भी ले गए, जहां से उसने दादर के लिए ट्रेन ली थी, और एक बगीचे के बाहर एक जगह पर जहां वह हमले के बाद सोया था.
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack : करीना ने मुंबई पुलिस को दिया बयान, कहा- सैफ बीच में नहीं आते तो …