Donald Trump Big Decision : शपथ ग्रहण समारोह पूरा होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले बाइडेन प्रशासन के फैसले में बदलाव किया है. इसी बीच उन्होंने TikTok की सेवाओं को 75 दिनों तक बढ़ाने का फैसला किया है.
Donald Trump Big Decision : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद के तौर पर शपथ लेने के बाद बाइडेन प्रशासन के कई फैसलों को बदल दिया है. इसी कड़ी में राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश में चीनी स्वामित्व वाली कंपनी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok की सेवाओं को 75 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया है. इस समयसीमा को बढ़ाने के साथ ट्रंप एक ऐसे प्रस्ताव पर भी विचार कर रहे हैं जिसमें 170 मिलियन अमेरिकियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले प्लेटफॉर्म को बचाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा की भी रक्षा की जा सके.
विधेयक पारित करके कंपनी पर लगाया बैन
ट्रंप ने अपने कार्यकारी आदेश में कहा कि मैं अटॉर्नी जनरल को आज से 75 दिनों के लिए अधिनियम लागू करने के लिए कोई कार्रवाई न करने का निर्देश दे रहा हूं. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि मेरे प्रशासन को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाना है और इसमें लाखों अमेरिकियों के हितों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा का भी ध्यान रखना है. बता दें कि बीते साल बाइडेन प्रशासन के दौरान अप्रैल में एक विधेयक को सदन और सीनेट में बहुमत से पारित किया गया था. इस विधेयक में TikTok की मूल कंपनी ByteDance को एप से अलग होने के लिए 270 दिनों तक का समय दिया था लेकिन कंपनी ने इस नियम को मानने से मना कर दिया और विधेयक के अनुसार इसकी तारीख 19 जनवरी, 2025 को खत्म हो गई.
ट्रंप अपने सलाहकारों से करेंगे बात
एप को प्ले स्टोर हटाने के लिए 19 जनवरी, 2025 को समय दिया गया था लेकिन कंपनी ने उससे पहले 18 जनवरी को एप को ही प्ले स्टोर से हटा लिया था. लेकिन एक दिन बाद ही ट्रंप प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए 75 दिनों के लिए बहाल कर दिया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि इस दौरान अधिनियम को लागू करने के लिए न्याय विभाग कोई कदम नहीं उठाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं TikTok पर जताई गई राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंताओं पर संबंधित विभागों और एजेंसियों के प्रमुखों से विचार-विमर्श करने के बाद इसका समाधान निकालने की कोशिश करूंगा.
यह भी पढ़ें- व्हाइट हाउस में ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी, शपथ ग्रहण में पहुंचे कई नेता, पुतिन ने दिया बड़ा संदेश