Delhi Election 2025: अभी तक BJP की ओर से एक ही बार में पूरा संकल्प पत्र जारी किया जाता रहा है. अब सवाल यह है कि दिल्ली के चुनाव में BJP ऐसा क्यों कर रही है.
Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है. जानकारी के मुताबिक BJP मंगलवार को संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी कर सकती है.
इस बीच इस बात पर सवाल उठ रहे हैं की अभी तक के ट्रैक रिकॉर्ड के अनुसार BJP की ओर से एक ही बार में पूरा संकल्प पत्र जारी किया जाता रहा है, अब दिल्ली के चुनाव में BJP ऐसा क्यों कर रही है. सवाल यह भी अहम है कि BJP के संकल्प पत्र के दूसरे भाग में क्या अहम होगा.
टैंकर माफिया से मुक्ति का वादा
दरअसल, BJP के संकल्प पत्र के दूसरे भाग में उम्मीद जताई जा रही है कि तीन सौ यूनिट फ्री बिजली का वादा किया जाएगा, लेकिन तीन सौ यूनिट से अधिक खपत होने के बाद भी आम लोगों को तीन सौ तक का बिल नहीं देना होगा. साथ ही दिल्ली के सभी मंदिर और गुरुद्वारों के लिए भी 500 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा. इसके अलावा BJP नल से पीने योग्य फ्री साफ पानी और टैंकर माफिया से मुक्ति का वादा कर सकती है.
दिल्ली की हर गर्भवती महिला को ₹21000 की आर्थिक मदद और 6 पोषण किट देने का है भाजपा का वादा#भाजपा_देगी_21000 pic.twitter.com/qDC4AIn27x
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 20, 2025
जल बोर्ड के कनेक्शन का भी शुल्क कम करने का पार्टी दावा कर सकती है. इतना ही नहीं पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया है कि दिल्ली में जो जन-कल्याण योजनाएं जारी हैं, वह सारी योजनाएं BJP की सरकार आने के बाद भी बंद नहीं की जाएंगी. हालांकि, AAP यानी आम आदमी पार्टी का आरोप है कि BJP ने उनकी पार्टी के घोषणा पत्र को कॉपी किया है. इस पर दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि यह वादे जनता की राय के अनुसार बनाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये, सिलेंडर पर सब्सिडी… BJP ने जारी किया संकल्प पत्र
झुग्गी वाले वोटर्स को साधेगी BJP
दिल्ली BJP सूत्रों के अनुसार संकल्प पत्र तैयार करने के लिए अलग-अलग माध्यमों से सुझाव मांगे गए थे. पिछले एक-डेढ़ महीनों में 1.80 लाख फीडबैक आए थे. साथ ही अलग-अलग 62 समुदायों से भी संकल्प पत्र तैयार करने के लिए चर्चा की गई थी. करीब 12 हजार छोटी-बड़ी सभाएं की गई. इसके अलावा हर इलाके में लोगों के सुझाव के लिए 41 LED वैन भी चलाए गए. इन सभी सुझावों को समाहित कर मैनिफेस्टो समिति के प्रमुख और सदस्यों ने काफी स्टडी के बाद तीन भागों में संकल्प पत्र तैयार किया है.
दूसरा हिस्सा मंगलवार को जारी किया जा सकता है और तीसरा भाग शुक्रवार को आएगा. विपक्ष के आरोप पर BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि संकल्प पत्र एक ही पार्ट में आए. सूत्रों के मुताबिक BJP झुग्गी वाले लोगों को साधेगी. माना जाता है कि झुग्गी वाले वोटर्स AAP का सबसे बड़ा वोट बैंक है. गरीब परिवारों के लिए दस लाख सबसे गरीब परिवारों को दस हजार प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता भी दी जा सकती है. कालेज शिक्षा के लिए लोन भी दिया जा सकता है.
दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने 17 जनवरी को किए थे कई वादे
- पहले से जारी जन कल्याण की योजनाएं बंद नहीं होंगी.
- दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2,500 रुपये हर महिला को दिए जाएंगे.
- गरीब महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और होली-दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त.
- मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे.
- आयुष्मान भारत योजना को लागू करना. इसके तहत कुल 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर.
- मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर फ्रॉड लैब टेस्ट में हुए 300 करोड़ रुपये का स्कैम की जांच का वादा.
- 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 करना.
- 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये करना.
- दिल्ली में अटल कैंटीन के माध्यम से सभी झुग्गी-झोपड़ी कलस्टर में 5 रुपये में भोजन देने की व्यवस्था.
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए सभी ने खोला खजाना, दिल्ली चुनाव के लिए AAP, BJP, कांग्रेस ने क्या किए वादे?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram