Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप पहले ही दिन करीब 100 फैसले ले सकते हैं. व्हाइट हाउस पहुंचते ही वह अपने चुनावी वादों को पहले ही दिन पूरा करने का प्रयास करेंगे.
Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं. उन्होंने वादा किया है कि अपने प्रशासन के पहले दिन ही वह अमेरिका के इतिहास में वह सबसे विस्फोट शुरुआत करेंगे. जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप पहले ही दिन करीब 100 फैसले ले सकते हैं. शपथ ग्रहण के बाद व्हाइट हाउस पहुंचते ही वह अपने चुनावी वादों को पहले ही दिन पूरा प्रयास करेंगे.
6 जनवरी के हिंसा के आरोपियों को मिलेगी माफी
47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कड़ाके की सर्दी में दक्षिणी सीमा को सील करना, कई देशों पर टैरिफ, इमिग्रेशन, ऊर्जा उत्पादन, ट्रांसजेंडर एथलीटों को महिलाओं के टूर्नामेंट में शामिल करने से रोकना और 6 जनवरी 2021 के हिंसा के आरोपियों को माफ करने वाली फाइलों पर साइन करेंगे.
साथ ही वह जो बाइडेन प्रशासन के कई फैसलों को रोक सकते हैं, जिसमें क्लाइमेट एग्रीमेंट, जीवाश्म ईंधन उत्पादन पर लगे बैन हटाना और तेल की ड्रीलिंग जैसे मुद्दों शामिल हैं. कई मीडिया रिपोर्ट में इसे डोनाल्ड ट्रंप का पहला शक्ति प्रदर्शन बताया गया है. दो हत्या के प्रयासों, दो महाभियोग, चार आपराधिक अभियोगों और एक दोषसिद्धि से बचने के बाद सत्ता में लौट रहे डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले ही दो बड़ी जीत हासिल कर ली है. इसमें इजराइल-हमास के बीच युद्धविराम समझौता और टिकटॉक को बैन होने से बचाना शामिल है.
यह भी पढ़ें: कांस्पीरेसी थ्योरी या हकीकत! क्या है Deep State जिससे भारत समेत दुनिया को है खतरा?
एलन मस्क के साथ मिलकर करेंगे कार्रवाई
वहीं, उनके सहयोगी एलन मस्क के DOGE यानी सरकारी दक्षता विभाग की मदद से सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी गाज गिरना तय माना जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार ठान लिया है कि पूरे देश में उनका एजेंडा लागू होगा और ऐसा सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ अनुभवी और बेहद वफादार टीम भी साथ है. उन्होंने अमेरिकी सरकार के भीतर चल रहे डीप स्टेट को भी खत्म करने का वादा किया है. ऐसे में बड़ी संख्या में संघीय कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में कहा कि वह पहले दिन ही कई बड़े फैसले लेंगे. इसमें उन्होंने देश की सेवा करने और इसके लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकिचाने की बात भी कही थी. रविवार को शहर में मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली में भी उन्होंने संकेत दिया है कि वह पहले ही दिन बड़ी कार्रवाई करेंगे. बता दें कि कई अमेरिका मीडिया में डोनाल्ड ट्रंप को तानाशाह की तरह शासन करने की भी उम्मीद जताई गई है.
यह भी पढ़ें: दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे ट्रंप, जानिए अमेरिका के प्रेसिडेंट के ओथ सेरेमनी में क्या होगा खास
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram