UP NEWS: संभल. यूपी के संभल जिले में युवक की मौत के बाद सोमवार को परिजनों का गुस्सा भड़क गया. परिजनों ने सैकड़ों लोगों के साथ पुलिस चौकी को घेरकर हंगामा खड़ा कर दिया.
UP NEWS: यूपी के संभल जिले में युवक की मौत के बाद सोमवार को परिजनों का गुस्सा भड़क गया. परिजनों ने सैकड़ों लोगों के साथ पुलिस चौकी को घेरकर हंगामा खड़ा कर दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए सभी पुलिसकर्मी चौकी छोड़कर भाग खड़े हुए. उधर, ASP का कहना है कि घटना की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
जानकारी के मुताबिक संभल के नखासा थाना क्षेत्र के रायसत्ती पुलिस चौकी में खग्गू सराय मोहल्ला निवासी इरफान की संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस युवक को किसी मामले में पूछताछ के लिए पकड़ कर लाई थी. इस बीच परिजनों को मौत की सूचना मिली. परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ पुलिस चौकी घेरकर हंगामा खड़ा कर दिया. लोगों का गुस्सा देख सभी पुलिसकर्मी चौकी छोड़कर भाग गए. इसके बाद ASP मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ें: RG Kar केस में संजय रॉय को मिली सजा, मरते दम तक जेल में रहेगा दोषी, कोर्ट ने सुनाया फैसला
पत्नी का आरोप-पुलिस ने पकड़ने की नहीं बताई वजह
मृतक की पत्नी का कहना है कि पुलिस किस मामले में उसके पति को पकड़कर ले गई थी, इस बात की जानकारी नहीं दी गई. पत्नी का कहना है कि उनके पति की तबीयत खराब चल रही थी, पुलिस ने दवा खाने तक का समय नहीं दिया. मौके पर दो थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है. परिजनों ने पुलिस की प्रताड़ना से इरफान की मौत का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: कांस्पीरेसी थ्योरी या हकीकत! क्या है Deep State जिससे भारत समेत दुनिया को है खतरा?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram