Best Lipstick Shades For Brides: अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत लिपस्टिक शेड्स लेकर आए हैं. ये शेड्स हर ब्राइड की मेकअप किट में जरूर होने चाहिएं.
20 January, 2025
Best Lipstick Shades For Brides: शादी का दिन लड़की के लिए बेहद खास होता है. ऐसे में अगर आप भी जल्दी ही ब्राइड बनने वाली हैं या फिर नई नवेली दुल्हन हैं तो अपनी मेकअप किट में लिपस्टिक के ये 5 शेड्स जरूर शामिल करें. ये ट्रेंडी लिपस्टिक कलर आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे. खास बात ये है कि लिपस्टिक के ये शेड्स हर स्किन टोन पर बहुत खिलेंगे.
मैरून शेड
बोल्ड लुक पाने के लिए आप भी प्रियंका चोपड़ा की तरह हार्क कलर की लिपस्टिक लग सकती हैं. ये कलर हर स्किन टोन पर सूट करता है.
डार्क रेड कलर
हर दुल्हन की मेकअप किट में एक डार्क रेड कलर की लिपस्टिक जरूर होनी चाहिए. इसे लगाकर आप नई नवेली दुल्हन तो लगेंगी ही साथ ही स्टाइलिश भी दिखेंगी. लाइट से लेकर डार्क कलर के आउटफिट पर ये कलर खूब खिलेगा.
न्यूड शेड
अगर आप भी डार्क लिपस्टिक लगाने से परहेज करती हैं तो एक परफेक्ट न्यूड शेड आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. आप स्मोकी आईज के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाकर रॉयल लुक पा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः ब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें ये 6 डिजाइन, सस्ती साड़ियों में भी लगेंगी एक दम हीरोइन
पिंक शेड
अगर आप शॉफ्ट लुक चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण की तरह एक पिंक लिप शेड लगाएं. ये रंग आपके लुक को फ्रेश और स्टाइलिश बनाने का काम करेगा.
ब्राउन शेड
इन दिनों ब्राउन शेड काफी ट्रेंड में है. ये शेड इंडियन और वेस्टर्स दोनों तरह के आउटफिट पर अच्छा लगता है. आप शादी के बाद अपने ऑफिस वियर के साथ भी इस रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःजल जाएंगी सारी सहेलियां, अगर पहन लीं Nora Fatehi जैसी खूबसूरत साड़ियां