Home Lifestyle Bride के लिए परफेक्ट हैं ये 5 लिपस्टिक शेड्स, आज ही कर लें Makeup Kit में शामिल

Bride के लिए परफेक्ट हैं ये 5 लिपस्टिक शेड्स, आज ही कर लें Makeup Kit में शामिल

by Preeti Pal
0 comment
Bride के लिए परफेक्ट हैं ये 5 लिपस्टिक शेड्स, आज ही कर लें Makeup Kit में शामिल

Best Lipstick Shades For Brides: अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत लिपस्टिक शेड्स लेकर आए हैं. ये शेड्स हर ब्राइड की मेकअप किट में जरूर होने चाहिएं.

20 January, 2025

Best Lipstick Shades For Brides: शादी का दिन लड़की के लिए बेहद खास होता है. ऐसे में अगर आप भी जल्दी ही ब्राइड बनने वाली हैं या फिर नई नवेली दुल्हन हैं तो अपनी मेकअप किट में लिपस्टिक के ये 5 शेड्स जरूर शामिल करें. ये ट्रेंडी लिपस्टिक कलर आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगे. खास बात ये है कि लिपस्टिक के ये शेड्स हर स्किन टोन पर बहुत खिलेंगे.

Maroon Shade Design - Live Times

मैरून शेड

बोल्ड लुक पाने के लिए आप भी प्रियंका चोपड़ा की तरह हार्क कलर की लिपस्टिक लग सकती हैं. ये कलर हर स्किन टोन पर सूट करता है.

Dark Red Color Design - Live Times

डार्क रेड कलर

हर दुल्हन की मेकअप किट में एक डार्क रेड कलर की लिपस्टिक जरूर होनी चाहिए. इसे लगाकर आप नई नवेली दुल्हन तो लगेंगी ही साथ ही स्टाइलिश भी दिखेंगी. लाइट से लेकर डार्क कलर के आउटफिट पर ये कलर खूब खिलेगा.

Nude Shade Design - Live Times

न्यूड शेड

अगर आप भी डार्क लिपस्टिक लगाने से परहेज करती हैं तो एक परफेक्ट न्यूड शेड आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. आप स्मोकी आईज के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाकर रॉयल लुक पा सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः ब्लाउज सिलवाने से पहले देख लें ये 6 डिजाइन, सस्ती साड़ियों में भी लगेंगी एक दम हीरोइन

Pink Shade Design - Live Times

पिंक शेड

अगर आप शॉफ्ट लुक चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण की तरह एक पिंक लिप शेड लगाएं. ये रंग आपके लुक को फ्रेश और स्टाइलिश बनाने का काम करेगा.

Brown Shade Design - Live Times

ब्राउन शेड

इन दिनों ब्राउन शेड काफी ट्रेंड में है. ये शेड इंडियन और वेस्टर्स दोनों तरह के आउटफिट पर अच्छा लगता है. आप शादी के बाद अपने ऑफिस वियर के साथ भी इस रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं.

यह भी पढ़ेंःजल जाएंगी सारी सहेलियां, अगर पहन लीं Nora Fatehi जैसी खूबसूरत साड़ियां

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00