Home Lifestyle महाकुंभ में चला इन बाबाओं का ट्रेंड , IITian से लेकर एंबेसडर तक हैं लिस्ट में शामिल; नेताओं से ज्यादा है इनका जलवा

महाकुंभ में चला इन बाबाओं का ट्रेंड , IITian से लेकर एंबेसडर तक हैं लिस्ट में शामिल; नेताओं से ज्यादा है इनका जलवा

by Sachin Kumar
0 comment
Lucknow Best Tourist Place

Introduction

Mahakumbh 2025 Trending Baba : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य कार्यक्रम चल रहा है और बीते 6 दिनों में 7 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु, साधु-संत स्नान कर चुके हैं. इस समागम में देश-विदेश से लोग आ रहे हैं और त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद ईश्वर से मन्नतें मांग रहे हैं. महाकुंभ में बाबाओं को काफी करीब से जानने की लोगों में काफी इच्छा हो रही है. यहां पर सबसे ज्यादा महा ज्ञान प्राप्त करने वाले बाबाओं की चर्चा हो रही है. इसी कड़ी में हम उन बाबाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोर रहे हैं और उसमें से कुछ तो ऐसे भी हैं जो क्रिएटिव नामों की वजह से पॉपुलर हो रहे हैं. इस लिस्ट में IITian बाबा, कांटे वाले बाबा, एंबेसडर बाबा और आत्मा प्रेम गिरी महाराज (मस्कुलर बाबा) शामिल हैं.

Table of Content

  • IITian बाबा
  • कांटे वाले बाबा
  • एंबेसडर वाले बाबा
  • मस्कुलर बाबा

IITian बाबा

IITian बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के गांव सासरौली में जाट परिवार में हुआ है. उनके पिता का नाम कर्ण सिंह है और वह पेशे से एक वकील हैं. अभय सिंह ने प्राथमिक पढ़ाई झज्जर में की थी और शुरु से ही पढ़ने-लिखने में काफी होशियार थे. उन्होंने दिल्ली में रहकर आईआईटी की कोचिंग ली और IIT मुंबई का एंट्रेस एग्जाम क्वालीफाई करके बीटेक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में एडमिशन ले लिया. साथ ही उन्होंने मास्टर्स की डिग्री भी प्राप्त की. इसके बाद अभय सिंह कनाडा में अपनी बहन के पास चले गए और वहां पर एक कंपनी में 36 लाख के पैकेज पर नौकरी करने लगे. हालांकि, साल 2020 में कोरोना महामारी आई और वह कनाडा में फंस गए. लॉकडाउन खुलने के बाद बाबा भारत में आ गए लेकिन बचपन से ही आध्यात्मिकता की तरफ रूचि होने की वजह से वह कई राज्यों की यात्रा पर निकल पड़े जहां उन्होंने अलग-अलग हिस्सों में फोटोग्राफी करना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में वह उत्तराखंड पहुंचे जहां उन्होंने साधु बनने का फैसला किया और इसके बारे में उन्होंने अपने घर पर भी पूछना जरूरी नहीं समझा.

यह भी पढ़ें- Mahakumbh: महाकुंभ के सेक्टर 19 में लगी भीषण आग, पूरा इलाका सील; फायर बिग्रेड ने पाया काबू

वहीं, अपने घर से गायब होने के बाद आईआईटीयन बाबा (IITian Baba) प्रयागराज में महाकुंभ में पहली बार दिखे. उनका अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अभय सिंह भोले बाबा के भजन में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो में उन पर यूजर कई तरह की टिप्पणी कर रहे हैं, इसके बाद भी वह लगातार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ऐसी टिप्पणी से मुक्ति पाने के लिए वह मोह-माया, आरोप-प्रत्यारोप और आलोचना को छोड़कर साधु बन गए. पॉपुलर होने के बाद उनसे हजारों की संख्या में श्रद्धालु मिलने के लिए आ रहे हैं जिसकी वजह से अखाडे़ के अन्य संत परेशान हो गए हैं क्योंकि किसी सीनियर बाबा की प्रमीशन के बिना कोई मीडिया से वार्तालाप नहीं कर सकते हैं, लेकिन आईआईटीयन बाबा मीडिया में अपना इंटरव्यू दे रहे हैं और सुर्खियों में बने हुए हैं.

Mahakumbh 2025 Trending Baba IITians

कांटे वाले बाबा

महाकुंभ में कांटे वाले बाबा के नाम से मशहूर रमेश कुमार मांझी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांटे वाले बाबा एक रिपोर्टर को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला यह है कि एक रिपोर्टर ने बाबा से सवाल किया कि यह कांटे असली हैं? इतना सुनते ही बाबा को गुस्सा आ गया और बाबा ने रिपोर्टर का कॉलर पकड़कर अपनी ओर खींच लिया जहां उन्होंने गुस्से में थप्पड़ जड़ दिया. साथ ही रिपोर्टर को उस कांटे पर लेटने के लिए कहने लगे जिस कांटे पर बाबा लेटे हुए थे. बता दें कि बाबा अपने कांटे पर ऐसे ही आराम करते रहते हैं. यही एक वजह है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स उनका इंटरव्यू करने के लिए बैचेन हैं अगर उनका एक इंटरव्यू मिल जाए तो लोगों के बीच में पहले से ज्यादा फेमस हो जाएंगे. लेकिन ऐसी घटनाओं की वजह से वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं कर रहे हैं. अगर कोई उनके शिष्य से बातचीत करने के बाद इंटरव्यू कराकर ले जाए तो वो एक अलग बात है लेकिन अचानक कोई उनसे आकर ज्यादा बातचीत करने की कोशिश कर रहा है तो उसका हाल भी उस रिपोर्टर की तरह करने पर उतारू हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कौन है महाकुंभ की मोनालिसा जिनकी खूबसूरती बनी उसकी दुश्मन, हर तरफ हो रही वायरल; देखें तस्वीरें

रमेश कुमार मांझी उर्फ कांटे वाले बाबा बीते 40-50 सालों से कांटों में लेटते हुए आए हैं और इसी तरह वह महाकुंभ में भी लेटे हुए थे इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है. इसके बाद उनके इंटरव्यू लेने वाले लोगों की लाइन लग गई और एक रिपोर्टर उनसे बातचीत करने के लिए पहुंचा जहां उसने कांटों को लेकर सवाल किया तो बाबा ने अपनी ओर खींचकर रिपोर्टर को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि और छेड़ो बाबा को, दूसरे ने कहा कि यह कैसी साधना है जिसमें बाबा किसी एक रिपोर्टर के सवालों का जवाब धैर्य के साथ नहीं दे पा रहा है और एक अन्य यूजर्स ने कहा कि इस तरह के सवालों से किसी की भावना को आहत नहीं पहुंचनी चाहिए.

Mahakumbh 2025 Trending Kante Wale Baba

एंबेसडर वाले बाबा

इंदौर से महाकुंभ में आए महंत राजगिरी को लोग ‘एंबेसडर कार वाले बाबा’ या ‘टार्जन बाबा’ के नाम से मशहूर कर दिया है. 40 साल पुरानी एंबेसडर कार को किसी ने इन्हें दान दी थी जिसके बाद उन्होंने इसे अपना घर बना लिया. बाबा का कहना है कि यह कार सिर्फ उनका वाहन नहीं है बल्कि एक चलता-फिरता आश्रम है, जहां पर उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान और संतुष्टि मिलती है. इस कार को बाबा ने अपने अनुरूप बदल दिया है. बाबा ने इस कार को अपने तरीके रेनोवेट कर दिया है, जिसमें एक पाइप है और इसके माध्यम से एक छोटे चेंबर को ठंडा रखने का काम करता है और इसको वह AC भी कहते हैं. इसके अलावा उन्हें जब भी आराम करना होता है तो वह कार रोककर इसकी छत पर जाकर विश्राम कर लेते हैं. साथ ही कार की लाइटें आंखों की तरह लगाई गईं हैं जिसकी कारण यह कार काफी अनोखी दिखती है. एंबेसडर को लेकर बाबा कहते हैं कि इस कार ने मुझे दुनिया की मोह-माया से दूर रखा है और आत्मनिर्भर बनने में मदद की है. महंत राजगिरी ने बताया कि उन्होंने बचपन में अपना घर छोड़ दिया था और साधु का जीवन अपना लिया था. वर्तमान में उनका कोई परिवार नहीं है लेकिन यह कार उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है और वह कार को एक परिवार की तरह देखते हैं. वहीं, श्रद्धालु बाबा का इस कार के प्रति प्रेम और उसमें किए गए जुगाड़ की काफी तारीफ हो रही है.

यह भी पढ़ें- Cm Yogi In Prayagraj : योगी आदित्यनाथ आज देंगे महाकुंभ में हाजरी, की खास सौगात देने की उम्मीद

Mahakumbh 2025 Trending ambassadors Baba

मस्कुलर बाबा

महाकुंभ में देश के कोने-कोने से आ रहे संगम में आस्था डुबकी लगाने के लिए बाबा काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. इसी बीच मेले में ‘मस्कुलर बाबा’ की भी काफी चर्चा हो रही है. 7 फुट के यह बाबा मूलरूप से रूस के रहने वाले हैं और वह बीते तीन दशकों से भारत में रह रहे हैं. बाबा बनने से पहले वह एक अध्यापक थे लेकिन भारत की संस्कृति, परंपरा और सनातन धर्म ने इतना प्रभावित किया कि उन्होंने मोह-माया का जीवन त्यागकर आध्यात्म की दुनिया को अपना लिया. इनका नाम आत्म प्रेम गिरि महाराज है लेकिन अपनी कद काठी की वजह से यह मस्कुलर बाबा के नाम से मशहूर हो रहे हैं. इसके अलावा इनकी मुस्कान और चेहरे पर सुंदरता की वजह से यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. बता दें कि 7 फुट के मस्कुलर बाबा भगवा वस्त्र और रुद्राक्ष की माला पहनकर उनकी उपस्थिति ने श्रद्धालु का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. वायरल होता देख देश की मीडिया और यूट्बर्स इनका इंटरव्यू ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं Sadhvi Harsha? महाकुंभ में हो रही है चारों ओर चर्चा; ग्लैमर में देती हैं करीना-कैटरीना को भी मात!

7 फुट के मस्कुलर बाबा की तस्वीर सोशल मीडिया वायरल की जा रही है जिसमें उनका प्रभावशाली कद को देखा जा रहा है. इस दौरान किसी ने उनको हर-हर महादेव कहा तो किसी ने फिटनेस का राज पूछ लिया. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि वह प्रयागराज से लेकर सोशल मीडिया में छाए हुए हैं और बड़े-बड़े मीडिया हाउस उनका इंटरव्यू लेने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. बता दें कि अपने शिक्षक पद को छोड़कर तीस साल पहले आध्यामिकता का रास्ता अपना लिया था और उसके बाद सनातन धर्म को बढ़ावा दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. वह नेपाल में रहते हुए जूना अखाड़े से जुड़े और उसके बाद से ही अपना जीवन हिंदू धर्म को बढ़ाने में जुटे हुए हैं.

Conclusion

महाकुंभ की धूम इतनी मची है कि देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु, साधु-संत प्रयागराज में पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में 13 अखाड़ों के साधु-संत, नागा और अघोरी पहुंच चुके हैं और उनको जानने के लिए श्रद्धालु और लोगों के बीच में काफी उत्सुकता बनी हुई है. इसी बीच यहां पर कई ऐसे बाबाओं की चर्चा हो रही है जिन्होंने सालों से ऐसे कार्य किए हैं जिन्हें जानकर लोग हैरान हो रहे हैं इनमें मुख्य रूप से मस्कुलर बाबा, कांटे वाले बाबा, एंबेसडर वाले बाबा और IITian बाबा शामिल हैं, जिनके कई ऐसे पहलु हैं जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रहे हैं. इसी बीच कई यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर्स उनसे कुछ गैर-जरूरी सवाल करके उन्हें क्रोधित कर देते हैं, जिसके बाद बाबा कई प्रतिक्रिया ऐसी दे देते हैं जिनका वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. इसी कड़ी में एक कांटे वाले बाबा के नाम से मशहूर हो रहे है बाबा से जब एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि यह कांटे असली हैं तो बाबा ने उसे पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया और इसका एक वीडि कुछ ही देर में तेजी से वायरल हो गया. इन यूजर्स में से एक ने पूछा कि और पूछो बाबा से उल्टा-सीधा सवाल, किसी ने कहा कि बाबा को अपने धैर्य का सबूत देने चाहिए था और उस रिपोर्टर का सवाल शांति भाव से देना चाहिए था.

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00