Bigg Boss 18 Winner: रिएलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन को अपना विनर मिल चुका है. हालांकि, कई लोग इस सीजन के विनर करण वीर मेहरा की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से कर रहे हैं.
20 January, 2025
Bigg Boss 18 Winner: सलमान खान जिस शो को होस्ट करते हैं वो हिट ना हो ये तो हो ही नहीं सकता है. अब इस सुपरहिट शो यानी बिग बॉस 18 को अपना विनर मिल चुका है. इस सीजन के विनर करण वीर मेहरा शो की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये का इनाम जीत चुके हैं. हालांकि, कई लोग करण वीर मेहरा की तुलना बिग बॉस 13 के विजेता दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कर रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि करण सिद्धार्थ शुल्का के बाद बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी दोनों शो जीतने वाले दूसरे इंसान हैं.
करणवीर ने तोड़ी चुप्पी
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी तुलना को लेकर बिग बॉस 18 विनर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘वो बहुत अच्छा लड़का था और मेरा दोस्त था. हमने काफी ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं किया लेकिन हम एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे. मैं खुश हूं कि मेरी तुलना सिद्धार्थ से की जा रही है. वो दिलदार इंसान था.’
यह भी पढ़ेंः Dil-Luminati के बाद ‘पंजाब 95’ में छाएंगे Diljit Dosanjh, भारत में नहीं अब विदेश में होगा धमाल
करणवीर ने याद किया पुराना समय
एक खास पल को याद करते हुए करणवीर मेहरा ने कहा- ‘मुझे याद है जब मैं बॉम्बे आया था तो सिद्धार्थ के पास एक बहुत महंगी बाइक थी. मैंने उससे कहा कि मुझे अपना फोटोशूट कराना है, क्या मैं क्या तेरी बाइक के पास खड़ा होकर क्लिक करवा लूं? उसने बाइक की चाबी दी और बोला कि बैक रोड पर बाइक चलाते हुए फोटो लेले. इतनी महंगी बाइक अगर कोई ऐसे ही दोस्त को दे तो आप समझ सकते हैं कि दिल कितना बड़ा था उसका. मैं उसे मिस करता हूं. काश मैं अपनी जीत उनके साथ शेयर कर पाता’.
जहां करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बने तो विवियन डीसेना को सेकेंड रनरअप बनकर ही सतोंष करना पड़ा.
यह भी पढ़ेंः 82 की उम्र में फिट रहने के लिए Amitabh Bachchan फॉलो करते हैं ये रुटीन, जानें डाइट से लेकर एक्टर का वर्कआउट सीक्रेट