Gaza Ceasefire : 3 इजराइली महिलाएं हमास की कैद से छूटने के बाद जब अपने देश पहुंची तो प्रधानमंत्री नेतन्याहू भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि पूरा देश आपको घर वापसी के लिए बधाई देता है.
Gaza Ceasefire : हमास-इजराइल के बीच युद्ध विराम के बाद लोगों के बीच में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. हमास ने रविवार को 3 महिला इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया और दूसरी तरफ इजराइल ने भी 90 फिलिस्तीनी बंधकों रिहा कर दिया. इसमें ज्यादातर फलस्तीन के प्रमुख संगठन की कार्यकर्ता, महिला और बच्चे शामिल हैं. हमास ने जब तीन अन्य महिलाओं को रिहा किया तो इजराइली लोगों की आंखों से आंसू निकल पड़े. इजराइली सेना ने घोषणा की कि गाजा से रिहा की गई 3 महिला बंधक अपने देश पहुंच गई हैं. वहीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि रोमी, डोरोन और एमिली आपको पूरा देश गले लगाता है. साथ ही आपकी घर वापसी के लिए बधाई देता है.
तीनों बंधकों को दिया एक बैग
तीनों महिलाओं को रिहा करने के दौरान सबसे ज्यादा लोगों को ध्यान तब आकर्षित किया जब हमास ने रेड क्रॉस को सौंपे जाने से पहले ‘गिफ्ट बैग’ भी दिया. IDF की तरफ से जारी किए गए वीडियो और फोटो में गाजा की कैद से छूटी तीनों बंधकों रोमी गोनेन (24), एमिली डमारी (28) और डोरोन स्टीनब्रेचर (31) को गिफ्ट पकड़े हुए देखा गया और वीडियो में उनको खोलते हुए देखा जा सकता है.
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैग में कैद के दौरान उनकी कुछ ली गईं तस्वीरें और एक मोमेंटो शामिल है. बताया जा रहा है हमास की गिरफ्त के दौरान बंधकों की कुछ यादगार फोटो खींची गई थीं. रविवार को हमास ने इन तीनों महिलाओं को अपनी कैद से रिहा कर दिया और पश्चिमी गाजा शहर के अल-रिमल पड़ोस में अल-सरया स्क्वायर रेड क्रॉस को सौंप दिया.
गाजा में हुई बंदूकें शांत
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन गाजा सीजफायर का स्वागत किया और कहा कि इतन दर्द, मौत और जानमाल का नुकसान होने के बाद बंदूकें शांत हो गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र में मौलिक रूप से कई बदलाव आए हैं. वहीं, IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि पूर्व बंधक रोमी गोनेन, एमिली डामारी और डोरोन स्टीनब्रेचर सुरक्षित इजराइल में पहुंच गई हैं. वह हमारी सरपरस्ती में हैं और अपने घर की लौट गई हैं.
यह भी पढ़ें- ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले जापान-ऑस्ट्रेलिया के EAM से मिले जयशंकर, कई मुद्दों पर हुई चर्चा