Weather News : दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और इसी के साथ राजधानी का पारा हाई हो गया. वहीं, यूपी-हरियाणा में छिटपुट बारिश के आसार जताए गए हैं.
Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लेकिन राजधानी में सुबह साढ़े चार बजे हल्का कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी 600 मीटर रही. वहीं, पालम एरिया में 7.30 बजे विजिबिलिटी 500 देख गई है. इससे पहले दिल्ली में रविवार को खिली हुई धूप निकली और ठिठुरन से लोगों को थोड़ी राहत मिली. वहीं, मौसम विभाग ने दिन में हल्का कोहरा रहने और अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास होने की संभावना जताई है.
पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ सकता है मौसम
मौसम विभाग का मानना है कि मंगलवार को एक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली में भी देखने को मिल सकता है. इसके चलते कई इलाकों में बारिश की संभावना है और राजधानी के हाई पारा को कम कर सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में चार-पांच डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
फिर रहा गंभीर श्रेणी में प्रदूषण
दिल्ली में हवा की गति रुकने से रविवार को एक बार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लेवल गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, अधिकांश निगरानी रेलवे स्टेशन पर AQI बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं, आनंद विहार में AQI में ऐसी ही स्थिति बन रही. जबकि CPCB ने AQI 368 दर्ज किया और इसको गंभीर श्रेणी में माना. साथ ही शनिवार के मुकाबले रविवार को AQI का स्तर 107 सूचकांक की वृद्धि देखी गई.
ऐसा रहेगा बाकी राज्यों का मौसम
वहीं, 22 और 23 जनवरी, 2025 को उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की पूरी संभावना है और इसका असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकता है. इसके अलावा हरियाणा, उत्तराखंड, मेघालय, मणिपुर, ओडिशा और बिहार में घने की कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 150 से 200 मीटर तक रही. साथ ही पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- ‘रूमी दरवाजा से लेकर मोती महल…’ यह हैं Lucknow की फेमस इमारत; हजारों की संख्या में घूमने आते हैं पर्यटक