Donald Trump Inauguration : भारत के विदेश मंत्री जयशंकर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की.
Donald Trump Inauguration : अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर USA पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने रविवार को वॉशिंगटन में ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय मुद्दों और क्वाड से संबधित मुद्दों पर भी चर्चा की. इसी बीच जापान के विदेश मंत्री की मुलाकात को लेकर जयशंकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि जापान के EAM ताकेशी इवाया से मिलकर अच्छा लगा. हमारे द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की. क्वाड से संबंधित घटनाक्रमों पर गंभीरता के साथ चर्चा हुई.
हमेशा की तरह आनंद लिया
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात के बाद जयशंकर ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि आज वाशिंगटन डीसी में क्वाड के सहयोगी विदेश मंत्री सीनेटर वोंग से मिलकर बहुत खुशी हुई. हमेशा की तरह दुनिया की स्थिति पर हमारी चर्चा का आनंद लिया. वहीं, सूत्रों के अनुसार अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-अमेरिका के संबंधों को अलग स्तरों पर ले जाने की प्राथमिकता पर काम करना चाहते हैं. इसके अलावा मार्को रुबियो को विदेश मंत्री का पद मिलने के बाद वह एस जयशंकर से मिलने के लिए काफी इच्छुक हैं. साथ ही यह मुलाकात रुबियो के विदेश विभाग फॉगी बॉटम मुख्यालय पहुंचने के कुछ घंटों के भीतर हो सकती है.
वेंस ने किया चीनी उपराष्ट्रपति का स्वागत
इससे पहले उप-राष्ट्रपति के लिए चुने गए जेडी वेंस ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग का अमेरिका में स्वागत किया. एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों देशों के नेताओं ने फेंटेनाइल, व्यापार संतुलन और क्षेत्रीय स्थिरता समेत कई विषयों पर चर्चा की. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण करने से पहले अपने समर्थकों और देशवासियों से वादा किया कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए ऐतिहासिक और तेज गति से काम करेंगे.
यह भी पढ़ें- ‘अमेरिका के सामने आने वाले संकट को दूर…’ राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने खाई कसम