Israel-Hamas Ceasefire in Gaza: इजराइल-हमास के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 11.30 बजे सीजफायर होने वाला था, लेकिन सीजफायर में थोड़ी देरी हुई है.
Israel-Hamas Ceasefire In Gaza: 15 महीने से जारी इजराइल और हमास के बीच युद्ध के खत्म होने की संभावनाएं एक बार फिर से बढ़ गई हैं, क्योंकि इजराइल और हमास के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.45 पर सीजफायर हो गया है. इससे पहले रविवार को इजराइल और हमास के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 11.30 बजे सीजफायर होने वाला था, लेकिन इस सीजफायर में देरी हो गई थी. इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल X हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है.
इजराइली पीएम ने हमास पर लगाए आरोप
गौरतलब है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक दिन पहले ही बयान जारी कर कहा था कि जब तक हमें रिहा किए जाने वाले इजराइली बंधकों की सूची नहीं मिल जाती, तब तक हम सहमति के अनुसार इस सीजफायर पर आगे नहीं बढ़ पाएंग. साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि इजराइल इस समझौते के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा. हमास पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेदार होगा. सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने भी जोर दिया है कि जब तक हमास तीन बंधकों के नाम नहीं सौंप देता, तब तक युद्धविराम शुरू नहीं होगा.
इसके बाद रविवार को IDF यानी इजराइल रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में हमला कर दिया. IDF ने रविवार को अपने X पोस्ट में इस हमले की जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि IDF गाजा में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई और हमले जारी रखे हुए है. कुछ समय पहले ही IDF के तोपखाने और लड़ाकू विमानों ने उत्तरी और मध्य गाजा में कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया. साथ ही IDF ने कहा कि आक्रमण और बचाव के लिए तैयार है और इजराइल के नागरिकों को कोई नुकसान नहीं होने देगा.
यह भी पढ़ें: Israel Hamas Ceasefire: 15 महीनों बाद युद्धविराम, जानें गाजा-इजराइल में कितनी हुई तबाही?
युद्ध विराम को लेकर यरूशलम में प्रदर्शन
बता दें कि युद्ध विराम के तहत 15 महीने के युद्ध के बाद लड़ाई को रोकना था. साथ ही गाजा पट्टी में हमास की ओर से बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों और इजराइल की ओर से कैद किए गए सैकड़ों फिलिस्तीनियों को रिहा कराना था. अमेरिका, कतर और मिस्र की ओर से मध्यस्थता के बाद इस समझौते को इजराइल के मंत्रिमंडल ने शनिवार को मंजूरी दे दी थी. बता दें कि युद्ध विराम को लेकर इजराइल में भारी विरोध भी देखने को मिल रहा है.
Prime Minister Benjamin Netanyahu at the Security Cabinet meeting at the Prime Minister's Office in Jerusalem. pic.twitter.com/Wx5uOxQp7D
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) January 17, 2025
इजरायल के कट्टरपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर की यहूदी पावर पार्टी ने कहा है कि उनके कैबिनेट मंत्रियों ने गाजा युद्धविराम समझौते के विरोध में रविवार को सरकार से समर्थन वापस लेते हुए इस्तीफा दे दिया, लेकिन इससे गठबंधन की सरकार में अस्थिरता आएगी. शनिवार की देर रात दर्जनों इजरायलियों ने यरूशलम में युद्ध विराम समझौते का विरोध किया. साथ ही कुछ देर के लिए मेन सड़क को रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे तथा युद्ध जारी रखने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने युद्ध विराम को युद्ध में मारे गए इजरायली सैनिकों के साथ विश्वासघात बताया. हालांकि, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस समझौते को अस्थायी माना है और कहा है कि जरूरी हुई, तो लड़ाई जारी रखने का अधिकार रखता है.
यह भी पढ़ें: इमरान खान को 14 साल की सजा, बुशरा बीबी भी गिरफ्तार, जानें अल-कादिर ट्रस्ट का मामला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram