Sleeves Designs for Broad Shoulders: आज हम आपके लिए ऐसे स्लीव डिजाइन लेकर आए हैं जो चौड़े कंधे वाली लड़कियों की खूबसूरती को और निखार देंगे.
19 January, 2025
Sleeves Designs for Broad Shoulders: हर लड़की की बॉडी अलग होती है. ऐसे में सबको अपने शरीर की बनावट के हिसाब से कपड़े पहनना पसंद है. वहीं, चौड़े कंधे वाली लड़कियों के लिए एक मुश्किल ये होती है कि वो स्टाइलिश कैसे दिखें. इसके लिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्लीव डिजाइन लेकर आए हैं जो ब्रॉड कंधे वाली महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेंगे. आप भी अगर सूट या ब्लाउज सिलवाने की सोच रही हैं तो पहले इन ट्रेंडी स्लीव डिजाइन्स पर एक नजर डाल लें.
फुल स्लीव ब्लाउज
चौधे कंधों को कवर करने के लिए गोल गले के साथ फुल स्लीव ब्लाउज एक दम परफेक्ट है. इससे पूरे हाथ भी कवर हो जाएंगे और आप स्टाइलिश भी लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः Warina Hussain की तरह दिखना है खूबसूरत? तो ब्राइड्समेड्स पहने ये रॉयल लहंगे, महफिल में दिखेंगी सिर्फ आप
जैकेट स्टाइल
अपने हाथों और कंधों को कवर करने के लिए आप साड़ी के साथ हुआ कुरैशी की तरह मैचिंग जैकेट पहन सकती हैं. ये आज कल काफी ट्रेंड में भी है.
बोट नेक
हुमा कुरैशी ने एक नेट की ब्लैक साड़ी को मैचिंग फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया है. बोल नेक ब्लाउज उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है. चौड़े कंधे वाली लड़कियों पर बोट नेक काफी अच्छा लगता है.
राउंड नेक
ब्रॉड शोल्डर वाली लड़कियों पर राउंड नेक भी काफी जचता है. आप अपनी साड़ी के साथ राउंड नेक ब्लाउज पहनकर और खूबसूरत लगेंगी जैसे सोनाक्षी सिन्हा इस तस्वीर में लग रही हैं.
स्वीट हॉर्ट नेक
स्वीट हार्ट नेक भी ब्रॉड शोल्डर वाली लड़कियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इससे आप स्टाइलिश भी लगेंगी और ये काफी कंफर्टेबल भी होता है. आप अपने सूट या ब्लाउज का स्वीट हॉर्ट नेक बनवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः जमकर ट्रेंड कर रहे हैं ये 5 तरह के बैंगल डिजाइन, आज ही कलेक्शन में आप भी कर लें शामिल