Saif Ali Khan Attack : अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान विजय दास के रूप में हुई है.
Saif Ali Khan Attack : अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे ठाणे से आरोपी विजय दास को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी विजय पश्चिम बंगाल का निवासी है औक मुंबई में रेस्तरां में वेटर के तौर पर काम कर रहा था. मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छुपा रहा था.
कहां से हुआ गिरफ्तार?
यहां बता दें कि मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे में गिरफ्तार कर लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय कुछ साल पहले हीरानंदानी एस्टेट में मजदूरी करता था और इस इलाके को अच्छी तरह से जानता था. उन्हें हीरानंदानी लेबर कैंप के पास से गिरफ्तार किया गया.
आरोपी से हो रही है पूछताछ
गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद उसे जोन 6 पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. इस बीच, मुंबई पुलिस की एक टीम को दुर्ग जाते हुए रायपुर, छत्तीसगढ़ पहुंची, जहां रेलवे सुरक्षा बल ने सैफ अली खान को चाकू मारने के मामले में दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया.
अधिकारी ने दिया बयान
RPF अधिकारी ने बताया कि पूछताथ के दौरान उस व्यक्ति की पहचान आकाश कैलाश कन्नोजिया के रूप में हुई है, जो मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कोलकाता शालीमार के बीच चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में बैठकर बिलासपुर जा रहा था, जहां से तिल्दा नेवरा में अपने परिचित के घर जाने की बात युवक ने आरपीएफ को बताई. मुंबई पुलिस की ओर से संदिग्ध युवक की फोटो भेजी गई थी, जिसके आधार पर युवक की पहचान हमलावर को तौर पर हो रही थी. RPF का कहना है कि मुंबई पुलिस आने के बाद पुछताछ करेगी, जिसके बाद खुलासा हो पाएगा.
क्या है पूरा मामला?
54 वर्षीय सैफ की गर्दन समेत 6 जगहों पर चाकू से वार किया गया था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपातकालीन सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया था. सुबह 2.33 बजे कैप्चर की गई फुटेज में युवा संदिग्ध का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. वह इमारत की छठी मंजिल पर सीढ़ियों से उतरते समय कॉलर वाली भूरे रंग की टी-शर्ट और लाल दुपट्टा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, अभिनेता 12वीं मंजिल पर रहते हैं.
पुलिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया सच
मुंबई पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभिनेता के आवास पर सैफ अली खान को चाकू मारने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि वह व्यक्ति चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था. अधिकारी ने बताया कि सैफ अली खान का हमलावर जिसे निकटवर्ती ठाणे से गिरफ्तार किया गया था, जिसने भारत में प्रवेश करने के बाद अपना नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बदलकर विजय दास रख लिया था.
यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan Attack : करीना ने मुंबई पुलिस को दिया बयान, कहा- सैफ बीच में नहीं आते तो …