Team India Squad ICC Champions Trophy: रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिल गई है.
Team India Squad ICC Champions Trophy: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम के लिए एलान कर दिया है. ICC यानी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह मिल गई है.
देखें पूरी लिस्ट
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा .
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर नजर
साल 2002 और 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया भारत रोहित शर्मा के नेतृत्व में तीसरा खिताब जीतने के इरादे से मैच में उतरेगी. बता दें कि चोट के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर होने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस दौरान कहा कि टीम मैनेजमेंट टूर्नामेंट से पहले तेज गेंदबाज की फिटनेस पर नजर रखेगा. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए हर्षित राणा को कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
वहीं, हार्दिक पांड्या के नाम की भी वापसी हो गई है. हार्दिक पांड्या के अलावा ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर टीम में तीन स्पिनर हैं. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. यशस्वी जायसवाल के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के साथ अनुभवी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत मध्य क्रम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के साथ अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 की तारीखों का एलान, कब खेला जाएगा पहला मैच और किस टीम में कौन है शामिल?
चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल का भी एलान कर दिया गया है. पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके साथ ही भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान के बाहर दुबई में खेलेगा. वहीं, बाकि सभी देशों के मैच पाकिस्तान मेजबान करेगा.
तारीख | मैच | कार्यक्रम का स्थान |
19 फरवरी | पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड | कराची |
20 फरवरी | बांग्लादेश बनाम भारत | दुबई |
21 फरवरी | अफ़गानिस्तान बनाम दक्षिण अफ़्रीका | कराची |
22 फरवरी | ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड | लाहौर |
23 फरवरी | पाकिस्तान बनाम भारत | दुबई |
24 फरवरी | बांग्लादेश बनाम न्यूज़ीलैंड | रावलपिंडी |
25 फरवरी | ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका | रावलपिंडी |
26 फरवरी | अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड | लाहौर |
27 फरवरी | पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश | रावलपिंडी |
28 फरवरी | अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया | लाहौर |
1 मार्च | दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड | कराची |
2 मार्च | न्यूजीलैंड बनाम भारत | दुबई |
4 मार्च | सेमी-फाइनल 1 | दुबई |
5 मार्च | सेमी-फाइनल 2 | लाहौर |
9 मार्च | फाइनल | लाहौर या दुबई |
किस टीम में कौन-कौन है शामिल
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 टीमों को ग्रुप A और B में बांटा गया है. ग्रुप A में भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान शामिल हैं. वहीं, ग्रुप B में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान शामिल हैं.
ग्रुप A
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा .
न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, सौम्य सरकार, परवेज हुसैन इमोन, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, जकर अली अनिक, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, तस्कीन अहमद. मुस्तफिजुर रहमान.
पाकिस्तान: घोषित करना बाकी.
ग्रुप B
इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रयान रिकलटन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, वियान मुल्डर , मार्को जेन्सन, लुंगी एनगिडी, और एनरिक नॉर्टजे
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक. रिजर्व: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती, बिलाल सामी
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने समारोह में दिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार, पैरा एथलीटों पर टिकी रहीं सबकी निगाहें