Diljit Dosanjh Upcoming Movie: एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जल्द ही सिनेमाघरों में अपने फैन्स का मनोरंजन करने वाले हैं. एक्टर ने अपनी अगली फिल्म ‘पंजाब 95’ (Punjab 95) की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
18 January, 2025
Diljit Dosanjh Upcoming Movie: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जितने कमाल के सिंगर हैं उतने ही बेहतरीन एक्टर भी हैं. इस बात की गवाह अब पूरी दुनिया बन चुकी है. पिछले साल दिलजीत ने अपने दिल-लुमिनाटी टूर से करोड़ों लोगों का दिल जीता. सिंगर का क्रेज इस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों ने लाखों रुपये की टिकट खरीदीं. खैर, आज यहां दिलजीत के म्यूजिक कॉन्सर्ट की बात नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग मूवी पर चर्चा होगी.
दिलजीत की नई फिल्म
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी नई फिल्म ‘पंजाब 95’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में वो ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालड़ा का किरदार निभा रहे हैं. जसवंत सिंह खालड़ा की ये बायोपिक बिना किसी काट-छांट के कई बड़े देशों में रिलीज होगी. हनी त्रेहन के डायरेक्शन और रोनी स्क्रूवाला के बैनर RSVP मूवीज में बनी ‘पंजाब 95’ फिलहाल भारत में रिलीज नहीं होगी.
यह भी पढ़ेंःSaif Ali Khan Attack : करीना ने मुंबई पुलिस को दिया बयान, कहा- सैफ बीच में नहीं आते तो …
कब होगी फिल्म रिलीज
दिलजीत दोसांझ के अलावा ‘पंजाब 95’ में अर्जुन रामपाल और सुविंदर विक्की भी अहम रोल में हैं. हाल ही में दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक ट्रेलर शेयर किया. फिल्म की कहानी पंजाब में आतंकवाद के दौरान कुछ सिखों के लापता होने की घटनाओं पर बेस्ड है. असली घटना पर बनी ये फिल्म 7 फरवरी को इंटरनेशनल लेवल पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Warina Hussain की तरह दिखना है खूबसूरत? तो ब्राइड्समेड्स पहने ये रॉयल लहंगे, महफिल में दिखेंगी सिर्फ आप