Home Latest कौन हैं SP की सांसद Priya Saroj? जिनकी टीम इंडिया के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह से चल रही है सगाई की चर्चा!

कौन हैं SP की सांसद Priya Saroj? जिनकी टीम इंडिया के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह से चल रही है सगाई की चर्चा!

by Sachin Kumar
0 comment
Who is SP MP Priya Saroj & Rinku Singh

Priya Saroj: सोशल मीडिया पर उड़ रही रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की खबरों के बीच उनके पिता ने इसे निराधार बताया है. वहीं, लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि प्रिया सरोज कौन हैं और उनका फैमिली बैकग्राउंड कैसा है.

Priya Saroj: भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) की सगाई की खबर ने सोशल मीडिया को नया कंटेट दे दिया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने विराम लगा दिया है और उन्होंने इसे निराधार बताया है. इसी बीच जानते हैं प्रिया सरोज की नेट वर्थ के बारे में. क्या आप जानते हैं कि प्रिया सरोज के पिता क्या करते हैं ? इसके अलावा प्रिया दूसरे नंबर की सबसे कम उम्र की सांसद हैं.

SP के टिकट से जीता लोकसभा चुनाव

प्रिया सरोज तीन बार के पूर्व सांसद और वर्तमान में केराकत सीट से विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं. उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से साल 2024 में SP के टिकट से चुनाव जीतकर प्रिया पहली बार लोकसभा पहुंचीं. प्रिया ने अपने पिता को देखते हुए ही राजनीति में कदम रखा और उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में अपने प्रतिद्वंद्वी BJP उम्मीदवार भोलानाथ को 35,850 मतों के अंतर से हराया था. साथ ही वह लोकसभा में सबसे कम उम्र की दूसरी सांसद हैं. प्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की और सुप्रीम कोर्ट में वकालत भी की है.

कितनी है प्रिया सरोज की संपत्ति?

सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार सर्च कर रहे हैं कि सांसद प्रिया सरोज की कितनी संपत्ति है? प्रिया ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में संपत्ति का ब्योरा दिया था, जिसके मुताबिक न तो उनके पास कोई अपना घर है और न ही गाड़ी है. हलफनामे में उन्होंने लिखा कि ज्वैलरी के नाम पर उनके पास 5 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 2024 में 32 हजार रुपये के आसपास थी. उन्होंने आगे बताया कि उनके पास 11,25,719 की कुल संपत्ति है जिसमें से 10,18,000 रुपये यूनियन बैंक में जमा है और इसके अलावा उनके पास 75 हजार रुपये घर में कैश पड़ा है.

रिंकू का करियर और संपत्ति

रिंकू सिंह गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और आज अपने टैलेंट के दम पर भारतीय टीम का हिस्सा हैं. रिंकू सिंह की संपत्ति करीब 8 करोड़ रुपये आंकी गई है जिसमें उनकी वार्षिक आय करीब 60 से 80 लाख है. दरअसल उनकी वार्षिक आय का बड़ा हिस्सा IPL फीस, BCCI कॉन्ट्रैक्ट और कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. इसके अलावा बताया गया है कि उनका अलीगढ़ में एक 3.5 करोड़ का बंगला भी है जिसे उन्होंने अपने करियर को चमकाने के बाद लिया है. वहीं, उनके पास Toyota Innova, Ford Endeavou और Mahindra Scorpio-N जैसी कारें भी हैं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं Sadhvi Harsha? महाकुंभ में हो रही है चारों ओर चर्चा; ग्लैमर में देती हैं करीना-कैटरीना को भी मात!

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00