Royal Wedding Lehenga For Bridesmaid: अगर आप भी अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस वरीना हुसैन की तरह रॉयल लहंगे पहन सकती हैं.
18 January, 2025
Royal Wedding Lehenga For Bridesmaid: अपनी खास दोस्त या फिर बहन की शादी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां कई जतन करती हैं. अगर आप भी इस वेडिंग सीजन ब्राइड्समेड्स बनने की तैयारी में हैं तो हम आपके लिए कुछ रॉयल लहंगा लुक्स लेकर आए हैं. आप भी एक्ट्रेस वरीना हुसैन की तरह ट्रेंडी और क्लासी लहंगा पहनकर सबसे अलग दिखेंगी.
यैलो लहंगा
इस लाइटवेट पीले रंग के लहंगे में वरीना हुसैन बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. आप भी किसी हल्दी फंक्शन में इस तरह तैयार होकर जा सकती हैं. प्रिंटेड दुपट्टा और लाइट मेकअप आपके लुक को और क्लासी बनाएंगे.
पिंक लहंगा
गुलाबी लंहगे को वरीना हुसैन ने बड़े स्टाइल से कैरी किया. बिना दुपट्टे के एक्ट्रेस ने अपने लंहगे को कैरी किया. खूबसूरत बड़े इयररिंग्स और लाइट मेकअप के साथ वरीना ने अपना लुक पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः मॉर्डन गर्ल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं Sanjana Sanghi के ब्लाउज, साड़ी संग पहनकर आप भी लगेंगी Kareena Kapoor की बहन
हैवी लहंगा
अगर आप भी सबसे खूबसूरत ब्राइड्समेड्स बनना चाहती हैं तो वरीना हुसैन के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. वो इस हैवी लहंगे में बला की हसीन लग रही हैं. परफेक्ट हेयर स्टाइल और कुंदन जूलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को रॉयल टच दिया.
शिफॉन लहंगा
इस डार्क पर्पल कलर के लहंगे में वरीना हुसैन बहुत प्यारी लग रही हैं. ब्लाउज में लगी पर्ल लटकन उनके लुक को और खूबसूरत बना रही है. डीप नेक ब्लाउज एक्ट्रेस के लुक को ग्लैमरस बना रहा है. खूबसूरत गोल्डन चांदबाली के साथ वरीना ने अपना लुक कम्पलीट किया.
कलरफुल लहंगा
परफेक्ट ब्राइड्समेड्स बनने के लिए आप भी वरीना की तरह एक कलरफुल लहंगा पहन सकती हैं. इस लहंगे को उन्होंने स्लीवलेस पिंक कलर के ब्लाउज के साथ पहना था. खूबसूरत माथापट्टी और नेकपीस के साथ एक्ट्रेस ने अपने रॉयल लुक को पूरा किया.
यह भी पढ़ेंः पति के साथ सास भी उतारेंगी नजर, अगर पहन लीं Pooja Hegde जैसी की खूबसूरत साड़ियां