Weekend Entertainment : ओटीटी हो या थिएटर सिनेमा लवर्स को हर हफ्ते नई रिलीज हुई वेब सीरीज और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है.
Weekend Entertainment : सिनेमा लवर्स को हर हफ्ते नई वेब सीरीज और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. ज्यादातर लोग घर बैठे नई-पुरानी फिल्में और सीरीज का लुफ्त उठाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेते हैं. कुछ रुपयों में सब्स्क्रिप्शन लेकर आप पूरे साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और वेब सीरीज का लुफ्त उठा सकते हैं और अपने वीकेंड को शानदार बना सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिए इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. अगर आप ठंड के मौसम में बाहर जाने से बचना चाहते हैं और अपने वीकेंड को मस्त बनाने चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का है.
‘पाताल लोक’
‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 5 साल बाद पर्दे पर लौट रहा है. सालों के इंतजार के बाद लोग एक बार फिर इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी को देखेंगे. एक बार फिर एक हाई-प्रोफाइल मर्डर को सुलझाने की कोशिश करते हुए हाथीराम लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. नए सीजन में हाथीराम अपने साथी अंसारी के साथ मिलकर न सिर्फ शक्तिशाली ताकतों से लड़ते हैं, बल्कि अपने व्यक्तिगत संघर्षों से भी जूझते दिखेंगे. इस सीजन में जहनु बरुआ, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और अनुराग अरोड़ा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह सीजन 17 जनवरी, 2025 से अमेजन प्राइम पर आ चुका है.
‘पानी’
‘पानी’ एक मलयालम एक्शन थ्रिलर है, जो केरल के त्रिशूर के अंडरवर्ल्ड पर बनाई गई है. कहानी गिरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बेरहमी से काम करने वाला डॉन और रियल एस्टेट साम्राज्य का मालिक है. फिल्म में बॉबी कुरियन, सीमा और चांदनी श्रीधरन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये फिल्म सोनी लिव पर 15 जनवरी, 2025 को रिलीज कर दी गई है.
‘द रोशन्स’
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन’ लेकर आए हैं. ये 17 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस सीरीज को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया है जिसमें राकेश रोशन, ऋतिक रोशन और गायक राजेश रोशन की जिंदगी को करीब से दिखाया गया है.
‘चिड़िया उड़’
‘चिड़िया उड़’ एक क्राइम थ्रिलर है. इसमें जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीणा लीड में हैं. यह फिल्म राजस्थान की 20 साल की लड़की सहर की कहानी पर आधारित है, जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड के अपराधियों के जाल में फंस जाती है. फिल्म में सहर के संघर्ष और उसकी खतरनाक दुनिया से बाहर निकलने की कोशिश को रोमांचक तरीके से दर्शाया गया है. यह सीरीज 15, जनवरी, 2025 को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है.
‘पवार को पांच’
इस सीरीज में 5 दोस्तों की कहानी दिखाई जाती है, जिनकी जिंदगी उस समय बदल जाती है जब उन्हें पता चलता है कि उनके पास सुपरपावर आ गई हैं. इस सीरीज को आप अपने बच्चों के साथ भी देख सकते हैं. शुरुआत में उनकी खुशी असीमित होती है, लेकिन जल्द ही यह खुशी कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बोझ तले दब जाती है. ये सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17, जनवरी से स्ट्रीम हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:Saif Ali Khan पर हमला करने वाले का है अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन? मंत्री ने बताई सच्चाई