Saif Ali Khan : सैफ अली खान पर हमले की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है. इसी बीच सैफ को अस्पताल ले जाने वाले शख्स की खूब चर्चा हो रही है और एक ऑटो वाले ने दावा किया है कि उसने एक्टर को अस्पताल पहुंचाया था.
Saif Ali Khan : सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान उन पर चाकू से 6 बार वार किया गया जिसकी वजह से उनके शरीर पर 2 बड़े गहरे घाव भी हो गए. वहीं, खून में लथपथ एक्टर को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी डॉक्टर ने सर्जरी करने के बाद खतरे से बाहर बता दिया. साथ ही डॉक्टर्स का कहना था कि सर्जरी के दौरान उनके शरीर से चाकू का छोटा सा टुकड़ा भी निकाला गया है. दूसरी तरफ सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, सैफ को उनके बेटे और सिक्योरिटी गार्ड हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे.
ऑटो रिक्शा में लेकर गए अस्पताल
सैफ अली खान के साथ जब यह हादसा हुआ उस दौरान उनके दोनों बच्चे तैमूर और जेह के अलावा उनके स्टाफ मेंबर भी घर में ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि खून में लथपथ एक्टर को अस्पताल में उनके बेटे इब्राहिम ने पहुंचाया था. सैफ को ऑटो में अस्पताल पहुंचाया गया क्योंकि उस वक्त वहां पर एक भी ड्राइवर मौजूद नहीं था. वहीं, घायल सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा चालक ने दावा किया कि मैं नाइट में गाड़ी चलाता हूं करीब 1:30 बजे की बात है, जब एक शख्स खून में लथपथ था और तेज-तेज चिल्ला रहा था रिक्शा-रिक्शा, मैं उसके बाद यूटर्न लेकर आया तो देखा कि वह सैफ अली खान हैं. उस दौरान उनके साथ तीन-चार लोग भी थे.
गर्दन और पीठ से निकल रहा था खून
ऑटो ड्राइवर ने आगे कहा कि मैंने ऑटो मैं बैठाने के बाद उनसे पूछा कि आप कहां जाएंगे लीलावती जाएंगे या कहीं ओर. इसके जवाब में सैफ अली खान बोलते हैं कि वह लीलावती जाएंगे. इसके बाद मैंने उनको चार-पांच मिनट में ही लीलावती अस्पताल पहुंचा दिया. एक्टर की चोट को लेकर पूछे गए सवाल पर ड्राइवर ने बताया कि उनके शरीर पर मैंने कोई जख्म तो नहीं देखा था लेकिन उनके गर्दन से ब्लड बह रहा था और जब मैंने उनको हॉस्पिटल छोड़ा तो उनकी पीठ से भी खून आने लगा था.
पुलिस को इस व्यक्ति पर शक
फिलहाल पुलिस सैफ के तीनों स्टाफ का बयान दर्ज कर रही है और जांच के दौरान पुलिस को सैफ की मेड पर शक है. सबसे पहले मेड का इलाज किया जाएगा और उसके बाद पुलिस डिटेल्स में बयान दर्ज करेगी. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक हमलावर ने सबसे पहले नौकरानी को घायल किया था और दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी, दोनों की आवाज सुनने के बाद ही सैफ अली खान अपने कमरे से बाहर निकलकर आए. जहां एक्टर ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो चोर ने सैफ पर चाकू से छह बार हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें- क्या Saif Ali Khan पर हमला करने वाले का है अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन? मंत्री ने बताई सच्चाई