Pooja Hegde Banarasi Saree: आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के खूबसूरत साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. आप भी ऐसी साड़ियों को पहनकर किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी.
18 January, 2025
Pooja Hegde Banarasi Saree: पूजा हेगड़े सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड की भी मशहूर एक्ट्रेस हैं. वो अपनी खूबसूरती की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए पूजा हेगड़े के कुछ शानदार साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. आप भी इस तरह की साड़ियां पहनकर किसी का भी दिल जीत सकती हैं.
टिश्यू साड़ी
अगर आप भी किसी खास फंक्शन में जाने की तैयारी में हैं तो पूजा हेगड़े जैसी साड़ी पहनकर जाएं. इस टिश्यू साड़ी में पूजा की खूबसूरती से आप भी अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे.
रेड साड़ी
लाल रंग की साड़ी में पूजा हेगड़े बहुत ही प्यारी लग रही हैं. हैवी बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने हैवी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था. कुंदन जूलरी, स्लीक हेयर और लाइट मेकअप ने उनका लुक परफेक्ट बनाया.
बनारसी साड़ी
पीले रंग की बनारसी साड़ी में पूजा हेगड़े का लुक किसी का भी दिल जीत सकता है. डायमंड जूलरी और बालों में गजरा लगाकर एक्ट्रेस ने अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा किया.
ग्रीन साड़ी
अगर आप भी नई नवैली दुल्हन हैं तो पूजा हेगड़े की तरह लाइट वेट साड़ी पहन सकती हैं. ये साड़ियां दिखने में क्लासी और पहनने में काफी कंफर्टेबल होती हैं. पूजा ने भी अपने लुक को लाइट रखते हुए मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ अपना सिंपल साड़ी लुक कम्पलीट किया.
सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ियों का फैशन कभी पुराना नहीं होता. शादी हो या सगाई हर खास मौके पर इस तरह की साड़ियां पहनकर आप लाइमलाइट लूट सकती हैं. पूजा हेगड़े ने भी इस लाल रंग की साड़ी को बिल्कुल ट्रेडिशनल तरीके से कैरी किया. वो किसी साउथ इंडियन ब्राइड की तरह तैयार हुईं और कैमरे को पोज दिया.
यह भी पढ़ेंः मॉर्डन गर्ल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं Sanjana Sanghi के ब्लाउज, साड़ी संग पहनकर आप भी लगेंगी Kareena Kapoor की बहन
यह भी पढ़ेंः यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं Palak Tiwari के ये चिक ब्लाउज डिजाइन, आप भी पहनकर दिखेंगी सबसे अलग