Sanjana Sanghi Blouse Designs For Modern Girls: आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना संघी के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं.
18 January, 2025
Sanjana Sanghi Blouse Designs For Modern Girls: बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना संघी काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट एक्ट्रेस की ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है. वहीं, अगर आप भी मॉर्डन लड़की हैं और अपने साड़ी लुक को और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो हम आपके लिए संजना संघी के 5 ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं. इन्हें साड़ी के साथ पहनकर आप किसी भी महफ़िल की शान बन सकती हैं.
स्ट्रैपी ब्लाउज
संजना संघी ने एक बनारसी साड़ी को मैचिंग कलर के स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पहना था. इस डीप नेक ब्लाउज ने एक्ट्रेस के लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया. चोकर हार और परफेक्ट मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.
हॉल्टर ब्लाउज
एक टिश्यू साड़ी को संजना संघी ने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था. इस बैकलेस ब्लाउज को आप भी अपने साड़ी लुक के लिए चुन सकती हैं. मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ संजना ने लुक कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः 49 की उम्र में 30 की लगती हैं Shalini Passi, जवां और खूबसूरत दिखने के लिए रोज करती हैं ये काम
बैकलेस ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. अगर आप भी साड़ी में मॉर्डन और स्टाइलिश लगती हैं तो संजना संघी की तरह एक बैकलेस ब्लाउज सिलवा लें.
ट्यूब ब्लाउज
इस गुलाबी साड़ी में संजना संघी बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसे उन्होंने एक मैचिंग ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था. आप भी साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं.
डोरी वाला ब्लाउज
डोरी वाले बैकलेस ब्लाउज काफी स्टाइलिश दिखते हैं. ये आपकी सिंपल साड़ी में भी स्टाइल का तड़का लगा देते हैं. यहां संजना ने भी एक बैंगनी रंग की साड़ी को डोरी स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी किया.
यह भी पढ़ेंः ब्लाउज बनवाने से पहले देख लें ये 5 ट्रेंडी डिजाइन, साड़ी के साथ पहनेंगी तो लगेंगी करिश्मा कपूर