Rinku Singh Engagement : टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) और समाजवादी पार्टी सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश की मछली शहर सीट से पहली बार सांसद चुनी गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सगाई की खबरों को लेकर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
टी-20 विश्व विजेता के थे हिस्सा
रिंकू सिंह टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर इंडियन स्क्वॉड में शामिल किया गया था. रिंकू सिंह भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी टी-20 सीरीज का भी हिस्सा हैं. उन्होंने अभी तक 2 वन-डे मुकाबलों में 55 रन और 30 इंटरनेशनल T20 मैचों में 507 रन बनाए हैं. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने 18.67 की औसत से 168 रन बनाए थे.
अपनी बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किए जा रहे हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। लेकिन, खबर लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या वाकई दोनों ने सगाई की है या किसी ने महज अफवाह उड़ाई है।
कौन हैं प्रिया सरोज?
समाजवादी पार्टी की सबसे युवा सांसद प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर, 1998 में हुआ था. उनके पिता तूफानी सरोज तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं और वर्तमान में सांसद हैं. प्रिया सरोज देश की दूसरी सबसे युवा सांसद हैं और पिता की पारंपरिक सीट मछली शहर से चुनाव जीती हैं. प्रिया सुप्रीम कोर्ट में भी वकील रही हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. बता दें कि प्रिया सरोज भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराकर संसद पहुंची हैं। उनके पिता इसी संसदीय सीट से 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे.
यह भी पढ़ें- BGT में हार के बाद BCCI सख्त, टूर पर खिलाड़ियों के साथ पत्नियों के जाने पर लेगा बड़ा फैसला