Bigg Boss Participants Success: सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ हर साल लोगों को खूब एंटरटेन करता है. इस शो में कई ऐसे कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं जिन्होंने ट्रॉफी जीते बिना ही लोगों के दिलों में जगह बनाई है.
17 January, 2025
Bigg Boss Participants Success: ‘बिग बॉस’ एक ऐसा मंच है जहां कंटेस्टेंट को फेम मिलता है. इस शो में हिस्सा लेने वाले लोग अपना हुनर दुनिया के सामने दिखाते हैं और दर्शकों का प्यार पाते हैं. जहां हर साल ‘बिग बॉस’ का विनर अपने घर ट्रॉफी लेकर जाता है तो वहीं, कई ऐसे कंटेस्टेंट्स भी हैं जिन्होंने बिना ट्रॉफी के भी लोगों के दिलों पर कब्जा किया. आज ये कंटेस्टेंट करने काफी मशहूर और सक्सेसफुल हैं. ऐसे में आज आपके लिए ‘बिग बॉस’ में नजर आने वाले उन लोगों की लिस्ट लेकर आए हैं जो अब सफलता का स्वाद चख रहे हैं.
नोरा फतेही
‘बिग बॉस 9’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वालीं नोरा फतेही ने इस शो में आने के बाद अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया. इसके बाद वो बॉलीवुड में नाम कमाने में भी सफल रहीं. नोरा फतेही कई सुपरहिट गानों में काम कर चुकी हैं.
शहनाज़ गिल
‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल ने शो की ट्रॉफी तो नहीं जीती लेकिन लोगों का दिल खूब जीता. इस शो में उन्हें काफी लोकप्रियता मिली. उनके बातचीत करने के तरीके ने फैन्स को उनका दीवाना बना दिया. आज शहनाज गिल एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक जाना माना नाम हैं.
सनी लियोनी
‘बिग बॉस 5’ में सनी लियोनी ने एक न्यू फेस के तौर पर एंट्री की थी. शो से बाहर निकलने के बाद जल्द ही वो एक सनसनी बन गईं. घर के अंदर रहते हुए, उन्होंने मशहूर फिल्म मेकर महेश भट्ट का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा.
यह भी पढ़ेंः 800 करोड़ की पुश्तैनी हवेली छोड़ 100 करोड़ के घर में रहते हैं Saif Ali Khan, जानें कितनी है एक्टर की Net Worth
सपना चौधरी
अपने बोल्ड डांस मूव्स के लिए मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने भी ‘बिग बॉस’ के शो में काफी फैन बनाए. इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में डांस नंबर और कई म्यूजिक वीडियो किए. आज सपना चौधरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हरियाणवी डांसर बन चुकी हैं.
हिना खान
‘बिग बॉस 10’ में भाग लेने वाली हिना खान भले ही शो नहीं जीत पाईं, लेकिन सक्सेस के मामले में उन्होंने कई लोगों को पीछे छोड़ दिया है. बिग बॉस के बाद हिना कई रिएलिटी शोज, वेब सीरीज और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ेंः वो गीतकार जो Pakistan जाकर ‘धमका’ आया वहां की आवाम को, आज भी बरकरार है जावेद का ‘जादू’