Saif Ali Khan Attack : सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध शख्स को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या उसने चोरी की नीयत से हमला किया था या कोई दूसरी साजिश थी. साथ ही वह एक सीसीटीवी के अलावा इतने सारे कैमरे में से किसी में भी नजर नहीं आया.
Saif Ali Khan Attack : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की देर रात में उनके बांद्रा स्थित घर पर संदिग्ध शख्स चाकू से मारकर चला गया, अब उसकी गुत्थी सुलझ नहीं पा रही है. एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किया गया जहां उसका एक टुकड़ा उनकी रीढ़ की हड्डी में भी फंस गया था. इसके बाद उन्हें ऑटो में लेकर गए और लीलावती अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां डॉक्टरों ने एक्टर की सर्जरी करने के बाद खतरे से बाहर बताया. इसी बीच सवाल खड़े हो रहे हैं कि यह हमला चोरी की नीयत से किया गया है या सैफ को मारने के लिए किया गया है.
आरोपी ने की 1 करोड़ की मांग
सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर और दो बच्चों तैमूर व जेह के साथ बांद्रा के 12 मंजिला अपार्टमेंट में रहते हैं और उनके साथ में 5 केयरटेकर भी हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान किसी भी प्रकार का जबरन अंदर घुसने का कोई निशान नहीं मिला है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक संदिग्ध शख्स पीठ पर बैग टांगे सीढ़ियों से उतर रहा है. फिलहाल पुलिस ने जांच करने के लिए 20 टीमों को गठित किया है और मामले में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 109, 311, 312, 331(4) और 331(7) के तहत FIR दर्ज की है. पुलिस की शुरुआती जांच में व्यक्ति की पहचान कर ली गई है लेकिन वह अभी फरार चल रहा है.
कई सवालों के घेरे में साजिश
कैसा पहुंचा बच्चों के कमरे तक
संभावना जताई जा रही है कि फायर एग्जिट पोल का इस्तेमाल किया होगा. इसी बीच यह भी शंका है कि एक चोर को पूरे घर की स्थिति के बारे में कैसे पता होगा? क्योंकि यह सवाल इसलिए खड़ा किया जा रहा है संदिग्ध शख्स कमरे तक पहुंच गया.
किसी गार्ड ने क्यों नहीं देखा?
चोर जब बिल्डिंग के अंदर एंट्री कर रहा था उस वक्त वहां पर मौजूद किसी सिक्युरिटी गार्ड ने क्यों नहीं देखा? क्या कोई भी अंजान व्यक्ति बिल्डिंग के अंदर इतनी आसानी से घुस सकता है कि किसी को पता भी न चलें. सवाल यह है कि क्या इस व्यक्ति एंट्री से किसी प्रकार की सिक्युरिटी में लापरवाही हुई है या उसने पूरे प्लान के साथ बिल्डिंग की सर्विलांस करने के बाद अंदर घुसने का प्लान बनाया हुआ हो.
बाहर की जगह कोई पहले से अंदर था?
बता दें कि सैफ अली खान की बिल्डिंग का रेनोवेशन का काम चल रहा है जिसके लिए बाहर से कई मजदूर लगाए गए हैं. फिलहाल पुलिस सभी को संदिग्ध को निगाहें से देख रही है जहां पर वह पूरे स्टाफ और मजदूरों से गंभीरता के साथ पूछताछ कर रही है. संभावना इस बात की भी जताई गई है कि हमला उस व्यक्ति ने किया जिसको बिल्डिंग के अंदर आने का एक्सेस मिला है.
सीसीटीवी फुटेज में क्यों नहीं सामने
हैरान कर देने वाली बात है कि हमलवार एक सीसीटीवी फुटेज के अलावा किसी में नजर नहीं आया. जबकि वहां कई सारे सीसीटीवी लगें है और एंट्री गेट पर भी एक कैमरा लगा है चोर वहां भी नजर नहीं आया. अब पुलिस जांच कर रही है कि संदिग्ध शख्स घर में एंट्री करने के बाद भी इतने सारे कैमरे में से किसी में भी क्यों नजर नहीं आया.
यह भी पढ़ें- पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमले के मामले का संदिग्ध, पुलिस की पूछताछ जारी, जल्द होंगे खुलासे